जब तक जिन्ना का जिन्न रहेगा, तब तक अराजकता रहेगी, बांग्लादेश को लेकर CM योगी की हुंकार
Advertisement
trendingNow12546801

जब तक जिन्ना का जिन्न रहेगा, तब तक अराजकता रहेगी, बांग्लादेश को लेकर CM योगी की हुंकार

Yogi Adityanath On Violence In Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार को लेकर जहां देश भर में आक्रोश है. आम जनता से लेकर सीएम, पीएम तक हर कोई परेशान है. इसी बीच यूपी के सीएमयोगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. जानें पूरा मामला.

जब तक जिन्ना का जिन्न रहेगा, तब तक अराजकता रहेगी, बांग्लादेश को लेकर CM योगी की हुंकार

Yogi Adityanath On Bangladesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दावा किया कि मोहम्मद अली जिन्ना की ‘आत्मा’ अभी भी बांग्लादेश में बसती है और पड़ोसी देश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा के लिए उनकी विरासत को जिम्मेदार ठहराया है. सीएम योगी ने बहुत साफ शब्दों में कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू, बौद्ध को मारा जा रहा, माताओं बहनों की इज्जत लूटी जा रही. जिन्ना का जिन्न जब तक इस धरती पर रहेगा, तब तक ऐसा होता रहेगा.

वहां पर गरीबों और वंचितों का शोषण हो रहा है. यह पाप 1947 में देश के विभाजन के रूप में सभी के सामने आया था. उसी का बदसूरत स्वरूप बांग्लादेश के रूप में फिर हमारे सामने है. बाब साहब ने 1946-47 में ही जनता को इसे लेकर आगाह कर दिया था. उन्होंने कहा था कि देश का बंटवारा मत होने दीजिए. अगर यह हो गया तो आर-पार की लड़ाई शुरू हो जाएगी, जो आज हमारे सामने है.

बाबा साहब की बात मानने वाले आज सुरक्षित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज कुछ लोग समाज को धोखा दे रहे हैं. वह समाज में झूठ फैला रहे हैं. यह वही लोग हैं, जो उसे समय हैदराबाद के निजाम और उनके राजाकारों द्वारा दलितों के गांव जलाए जा रहे थे तो चुप थे. उस दौरान उनका शोषण हो रहा था. उन पर अत्याचार किया जा रहा था. उस समय भी बाबा साहब आंबेडकर ने खुला पत्र लिखा था कि हैदराबाद के निजाम की रियासत के जिन दलितों पर अत्याचार हो रहा है, वह महाराष्ट्र की ओर चले जाएं, लेकिन अपना धर्म और मत न बदलें.

वहीं, हैदराबाद के निजाम और पाक परस्त जिन्ना के लोगों ने अपने नापाक इरादों को अंजाम देने के लिए बाबा साहब को प्रलोभन देने का प्रयास किया, लेकिन वह अपने आदर्शों से टस से मस नहीं हुए. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा भारतीय ही रहूंगा. मैंने भारतीय के रूप में जन्म लिया है और मेरी अंतिम यात्रा भी भारतीय के रूप में ही निकलेगी. उन्होंने आजीवन इस व्रत का पालन भी किया.

निर्वाण दिवस पर योगी की स्ट्राइक!
योगी ने यह सारी बातें विधानसभा मार्ग स्थित आंबेडकर महासभा परिसर में शुक्रवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के निर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही. योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि  यह लोग सिर्फ संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग कर रहे हैं. उन्हें बाबा साहब के मूल्यों से कोई लेना देना नहीं है.

बांग्लादेशी हिंदुओं को लेकर योगी ने क्या कहा?
सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 1947 में पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की बड़ी तादाद में आबादी थी. बांग्लादेश में 1971 तक 22 पर्सेंट हिंदू रहते थे, आज वह घटकर 6 से 8 फीसदी रह गये हैं. आज वहां जो कुछ भी हो रहा है, अगर इसी तरह नरसंहार चलता रहा तो यह संख्या एक दिन और कम हो जाएगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news