UP Cabinet का होने जा रहा विस्‍तार? CM Yogi शाम को करेंगे राज्‍यपाल Anandiben Patel से मुलाकात
Advertisement
trendingNow1908523

UP Cabinet का होने जा रहा विस्‍तार? CM Yogi शाम को करेंगे राज्‍यपाल Anandiben Patel से मुलाकात

यूपी में कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेज हो गई है. इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ थोड़ी ही देर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने पहुंचेंगे. सीएम ने शाम 7 बजे मीटिंग का समय मांगा है.

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राज्य के सीएम योगी आदित्याथ (फाइल फोटो).

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने मध्य प्रदेश के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और अचानक लखनऊ (Lucknow) पहुंच गई हैं. इसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही यूपी मंत्रिमंडल (UP Cabinet) को लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है. अब से कुछ ही देर में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) राज्यपाल आनंदीबेन से  मिलने जाएंगे. उन्होंने 7 बजे मीटिंग का वक्त मांगा है. 

पिछले 15 दिनों से MP में थी राज्यपाल

बताते चलें कि पिछले 15 दिन से राज्यपाल आनंदीबेन पटले मध्य प्रदेश में थीं. लेकिन उनका अचानक लखनऊ पहुंच जाना प्रदेश मंत्रीमंडल का दूसरा विस्तार होने के संकेत दे रहा है. कहा जा रहा है कि लखनऊ पहुंचने के बाद से ही राज्यपाल अधिकारियों के साथ राज्यभवन में बैठक कर रही हैं. सीएम योगी 7 बजे उनसे मिलने वाले हैं. मुलाकात के दौरान सीएम राज्यपाल से मिलकर कोरोना के नियंत्रण के लिए किए गए अपने दौरों पर भी रिपोर्टें दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- Super Exclusive- Zee News के पास सुशील के गुनाह का सबसे बड़ा सबूत

पूर्व IAS ऑफिसर को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

कयास ये लगाए जा रहे है कि पूर्व IAS ए.के. शर्मा (A.K. Sharma) को कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को उत्तर प्रदेश भाजपा की कमान सौंपने पर भी चर्चा जोर पकड़ रही है. दरअसल, 19 मार्च 2017 को सरकार गठन के बाद 22 अगस्त 2019 को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंत्रिमंडल विस्तार किया था. उस दौरान उनके मंत्रिमंडल में 56 सदस्य थे. लेकिन कोरोना के चलते तीन मंत्रियों का निधन हो चुका है. हाल ही में राज्यमंत्री विजय कुमार कश्यप की मौत हुई थी, जबकि पहली लहर में मंत्री चेतन चौहान और मंत्री कमला रानी वरुण का निधन हो गया था.

ये भी पढ़ें:- WARNING! फोन बेचते वक्त क्या आप भी करते हैं ये गलतियां, लीक हो सकता है पर्सनल DATA

यूपी कैबिनेट में खाली हैं 6 मंत्री पद

नियम के मुताबिक, यूपी में कैबिनेट मंत्रियों की अधिकतम संख्या 60 तक हो सकती है. पहले मंत्रिमंडल विस्तार में 6 स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों को कैबिनेट की शपथ दिलाई गई थी. 3 नए चेहरों के साथ राज्य मंत्री को मिलाकर 6 स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी और 11 विधायक को राज्य मंत्रियों को उत्तर प्रदेश सरकार में जगह दी गई थी. मौजूदा समय में योगी सरकार के मंत्रिमंडल में 23 कैबिनेट मंत्री, 9 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 22 राज्यमंत्री हैं. इस तरह से यूपी सरकार में फिलहाल कुल 54 मंत्री हैं, जिसके लिहाज से 6 मंत्री पद अभी भी खाली है. जिन्हें नियमतः बढ़ाया जा सकता है.

यूपी में पंचायत चुनाव में मिली हार के बाद से भाजपा की चिंता अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर बढ़ गई है. सूबे के विधान सभा चुनाव में महज 8 महीने का समय बाकी है. उससे पहले सरकार और संगठन में व्यापक सुधार किए जाने हैं. इसीलिये सरकार के विस्तार का चर्चा बार बार सामने आती है.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news