यूपी ने Vaccination और टेस्टिंग में बनाया रिकॉर्ड, Third Wave से निपटने की ये तैयारी
Advertisement
trendingNow1930122

यूपी ने Vaccination और टेस्टिंग में बनाया रिकॉर्ड, Third Wave से निपटने की ये तैयारी

कोरोना की पहली और दूसरी लहर में कोरोना पर काबू पाने के साथ ही अब यूपी सरकार तीसरी लहर को लेकर भी पहले से अलर्ट हो गई है. इसके लिए कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के खिलाफ कारगर रणनीति पर काम हो रहा है. हालांकि यूपी में अभी तक नए वैरिएंट के एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई.

फाइल फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना पर कंट्रोल के साथ वैक्सीनेशन के मामले में नया रिकॉर्ड कायम किया है. राज्य में 26 जून तक लोगों को तीन करोड़ चार लाख 50 हजार से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं. इसके अलावा यूपी, देश में सबसे ज्यादा 5,70,85,424 नमूनों की जांच करने वाला इकलौता राज्य बन गया है.

  1. यूपी में लगातार घट रहा संक्रमण
  2. योगी सरकार ने उठाए खास कदम
  3. डेल्टा प्लस वैरिएंट पर भी अलर्ट
  4.  

तीसरी लहर के लिए अलर्ट

कोरोना की पहली और दूसरी लहर में कोरोना पर काबू पाने के साथ ही अब यूपी सरकार तीसरी लहर को लेकर भी पहले से अलर्ट हो गई है. इसके लिए कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के खिलाफ कारगर रणनीति पर काम हो रहा है. हालांकि यूपी में अभी तक नए वैरिएंट के एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है फिर भी सरकार पैनी निगाह बनाए हुए है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैम्पल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने के निर्देश दिए हैं. डेल्टा प्लस संक्रमण वाले राज्यों से आने वाले लोगों की निगरानी और टेस्टिंग तेज करने के निर्देश भी दिए गए हैं. दूसरे राज्यों से सटे जिलों में जीनोम सिक्वेंसिंग की जा रही है. 

जीनोम सिक्वेंसिंग शुरू

इसके अलावा दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोरोना जांच और तेज कर दी गई है. केजीएमयू लखनऊ में नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग शुरू भी हो गई है और जल्द ही वाराणसी-गौतमबुद्ध नगर सहित अन्य जिलों में ये प्रोसेस अपनाया जाएगा.

योगी सरकार ने दिसम्बर तक 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी प्रदेश वासियों को टीका लगाने का प्लान बनाया है. टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 10 हजार के पार की गई है. गांवों में टीकाकरण पंचायत घरों या स्कूलों में हो रहा, क्लस्टर मॉडल ऑफ वैक्सीनेशन जुलाई से पूरे प्रदेश में लागू होने जा रहा है.

कोरोना मुक्त जिलों का सम्मान

यूपी में जुलाई से रोज 10 से 12 लाख और अगस्त में 12 से 20 लाख लोगों को टीका लगाने की तैयारी है. इसके अलावा सूबे में कल एक दिन में लोगों को पांच लाख 52 हजार से ज्यादा टीके लगाए गए हैं. 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को 89,50,659 और 45 आयु वर्ग से अधिक लोगों को 1,82,32,139 डोज टीके की दी गई हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर पर असर डालेंगे ये फैक्टर, आने में हो सकती है देरी

सीएम योगी ने बड़ा ऐलान करते हुए सबसे पहले कोरोना मुक्त होने वाले और शत प्रतिशत टीका लगवाने वाले जिलों को सम्मानित करने का फैसला भी किया है. सीएम हेल्पलाइन ने 26 दिन में 53,354 प्रधानों और 57,601 कोटेदारों से की बात साथ ही संक्रमण से बचाव और टीका लगवाने की अपील की है. 

संक्रमण दर में आई कमी

संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों के अभिभावकों और महिलाओं का स्पेशल बूथ पर टीकाकरण किया जा रहा है. सीएम योगी के ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट का असर भी देखने को मिल रहा है और सूबे में लगातार संक्रमण दर घट रही है.

यूपी में बीते 24 घंटे के दौरान 2,77,890 नमूनों की जांच में 222 नए केस आए, जबकि 169 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. यूपी में एक्टिव केस घटकर 3165 हो गए हैं. साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 98.5 फीसदी हुआ है, जबकि कुल पॉजिटिविटी दर 2.99 फीसदी है.

अब तक राज्य में 116 ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं और कुल 528 ऑक्सीजन प्लांट पर काम चल रहा है. संभावित तीसरी लहर को देखते हुए मेडिकल कॉलेजों में 5,869 पीडियाट्रिक आईसीयू (पीकू) से अधिक बेड तैयार किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें: फेफड़ों के लिए कितना खतरनाक कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट, आई ये जानकारी

यूपी में आंशिक कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी कोराबार को नुकसान से बचाने की पूरी कोशिश की गई ताकि किसानों और जरूरतमंदों को परेशानी न हो. प्रदेश के 2.47 करोड़ किसानों को इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिला. किसानों के खातों में सीधे 32,500 करोड़ भेजे गए. 

14 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन

पिछले साल की तुलना में 20.63 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं खरीद भी की गई है. इस बार साढ़े 56 लाख मीट्रिक टन से अधिक हुई गेहूं खरीद, करीब 13 लाख किसानों को करीब साढ़े 10 हजार करोड़ का भुगतान भी किया गया है. सरकार ने गन्ना मूल्य भुगतान में भी रिकॉर्ड कायम किया है और 2017 से अब तक चीनी मिलों ने 1,40,000 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया है.

यूपी सरकार की ओर से 25 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश के 14.81 करोड़ लाभार्थियों को फिलहाल मुफ्त राशन दिया जा रहा है. सरकार अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को जुलाई और अगस्त में भी मुफ्त राशन दिया जाएगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news