आपको 'लस्सी चाहिए और मलाई भी', बकाया ना चुकाने वाले आम्रपाली के होमबायर्स को SC की फटकार
Advertisement
trendingNow1979372

आपको 'लस्सी चाहिए और मलाई भी', बकाया ना चुकाने वाले आम्रपाली के होमबायर्स को SC की फटकार

Supreme Court on Amrapali Amrapali Homebuyers: सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली के उन घर खरीदारों को कड़ी फटकार लगाई है, जिन्होंने अपने फ्लैट का बकाया नहीं चुकाया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर वह बकाया नहीं चुकाते हैं तो उनका फ्लैट रद्द हो सकता है.

 

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: देश की सर्वोच्च अदालत (Supreme Court) ने संकट में फंसे आम्रपाली ग्रुप के प्रॉजेक्ट्स में घर खरीदने वाले उन ग्राहकों (Amrapali Homebuyers) को फटकार लगाई है जो पजेशन तो फौरन चाहते हैं, लेकिन अपना बकाया नहीं चुका रहे हैं. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के इन प्रॉजेक्ट्स से जुड़े होम बायर्स को अदालत ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वे बकाया दें नहीं तो अलॉटमेंट रद्द कर दिया जाएगा.

  1. आपको लस्सी चाहिए और मलाई भी: सुप्रीम कोर्ट 
  2. बकाया न देने वालों को अदालत की बड़ी फटकार
  3. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के प्रॉजेक्ट्स से जुड़ा मामला

'लस्सी चाहिए और मलाई भी'

कोर्ट में जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस अजय रस्तोगी की बेंच उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें वक्त पर घर का कब्जा दिलाने की मांग की गई थी. घर खरीदते समय तय हुए पेमेंट प्लान के मुताबिक बकाया जमा करने का आदेश देते हुए कोर्ट ने कहा, 'घर के खरीदार लस्सी चाहते हैं और मलाई भी. वे फ्लैट चाहते हैं, लेकिन पैसा भी नहीं देना चाहते. वे चाहते हैं कि NBCC फ्लैट का निर्माण कराने के बाद उन्हें सौंप दे.' 

ये भी पढ़ें- Exclusive: कैसे हुई तिहाड़ से 200 करोड़ की वसूली? जानें सुकेश चंद्रशेखर के कारनामे की इनसाइड स्टोरी

15 अक्टूबर तक की दी गई मियाद

पीठ के समक्ष घर खरीदारों के वकील एमएल लहोटी ने बताया कि NBCC के मुताबिक, अगर 200 करोड़ रुपये की फंडिंग हो जाती है तो नोएडा व ग्रेटर नोएडा के अधूरे घरों का निर्माण पूरा हो जाएगा और दिसंबर 2021 तक खरीदारों को घर मिल जाएगा. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अभी तक अपने ऊपर बकाया रकम का भुगतान नहीं करने वाले सभी खरीदारों को इसके लिए 15 अक्टूबर तक का समय दिया. मामले कीअगली सुनवाई 13 सितंबर को होगी. 

बैंकों की फंडिंग का मामला 

सुप्रीम कोर्ट में आम्रपाली प्रोजेक्ट के लिए बैंकों की फंडिंग का मामला उठाया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने तब कहा था कि आम्रपाली प्रोजेक्ट कोर्ट का प्रोजेक्ट है. ऐसे में किसी पर्सनल गारंटी या फिर अन्य तरह के गांरटी और मार्गेज की जरूरत नहीं है. ये कोर्ट मॉनिटर्ड प्रोजेक्ट है. इस प्रोजेक्ट में किसी भी तरह का कोई घाटा नहीं होने जा रहा है. इसलिए बैंकों को चिंता करने की जरूत नहीं है और वह आगे आएं.

ये भी पढ़ें- पति से अलग होकर 4 साल से जिसके साथ रह रही थी महिला, उसी की रसोई के 6 फीट नीचे मिली लाश

(पीटीआई इनपुट के साथ)

LIVE TV
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news