नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के संगम विहार (Sangam Vihar) इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 7-8 बदमाशों के गिरोह ने रात में सड़क पर जा रहे 2 युवकों को लूटपाट (Robbery) के लिए रोका और विरोध करने पर सिर पर पत्थर मार-मारकर एक युवक का मर्डर कर दिया. जबकि दूसरे को बुरी तरह घायल कर दिया गया. 


20 दिसंबर की रात को हुई घटना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक यह घटना 20 दिसंबर की रात 2 बजे की है. करीब 7-8 बदमाशों का गैंग लूटपाट के इरादे से योजना बनाकर पैदल गली में निकला. उसी दौरान बदमाशों को सामने से दो युवक आते हुए दिखाई दे गए. बदमाशों ने उन्हें रोका और लूटपाट की कोशिश की. जब युवकों ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और पीटना शुरू कर दिया.



नीचे गिराकर ईंट-पत्थरों से किया हमला


बदमाशों की पिटाई से दोनों युवक गिर गए, जिसके बाद बदमाशों ने गली में पड़े भारी पत्थर और ईंट उठाकर नीचे गिरे युवकों के सिर पर मारनी शुरू कर दी. एक युवक ने किसी तरह भागने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया. इसके बाद एक बदमाश ने युवक की गर्दन पर पैर रख लिया और दूसरे ने ईंट से उसकी छाती और सिर पर ताबड़तोड़ वार किए. 


सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई घटना


इस वहशियाना हमले में जब दोनों युवक अचेत हो गए तो बदमाशों ने उनकी जेब से 3 हजार रुपये निकाल लिए. इसके बाद उन्हें घसीटकर पास की नाली में ले गए और फिर गंदे पानी में फेंक दिया. जब बदमाश उन दोनों युवकों को मार रहे थे, उसी दौरान एक बाइक वाला वहां से गुजरा लेकिन बदमाशों की संख्या ज्यादा देखकर उसने रुकने की हिम्मत नहीं की और निकल गया. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम से टहलते हुए वहां से निकल गए. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई.


ये भी पढ़ें- Lady Don ने विरोधी गैंग की सरगना की छोटी बहन का किया Kidnap,कहा-खून का बदला खून


वारदात में शामिल एक बदमाश गिरफ्तार


पुलिस (Delhi Police) का कहना है कि इस पूरी घटना को लूटपाट (Robbery) के इरादे से अंजाम दिया गया. इस वारदात का शिकार हुए अजीत नाम के शख्स की अस्पताल में मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ लूट के साथ ही हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया है. इस घटना में शामिल मोहम्मद रमजान नाम के बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में पता चला है कि हत्या और लूटपाट में 2 नाबालिग समेत करीब 7-8 बदमाश शामिल थे. उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. 



LIVE TV