YouTuber Jyoti Malhotra Instagram suspended: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के लिए ज्योति मल्होत्रा से पुलिस पूछताछ कर रही है. उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी पुलिस खंगाल रही है. इसी के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट को भी सस्पेंड कर दिया गया है. यूट्यूब चैनल का जानें क्या हुआ.
Trending Photos
YouTuber Jyoti Malhotra News: हरियाणा के हिसार की 33 साल की यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. ज्योति को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के लिए जासूसी करने और संवेदनशील जानकारी साझा करने के इल्जाम में 17 मई को गिरफ्तार किया गया था. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट ‘ट्रैवल विद जो’ पर 1.31 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे. हिसार पुलिस ने ज्योति को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन की रिमांड पर भेजा गया.
न्यू अग्रसेन कॉलोनी, हिसार से ज्योति की हुई गिरफ्तारी
हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि अब जंग सिर्फ बॉर्डर पर नहीं होती. पाकिस्तानी एजेंट सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को अपने जाल में फंसाकर भारत के खिलाफ प्रचार फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. ज्योति को केंद्रीय एजेंसियों के इनपुट के आधार पर न्यू अग्रसेन कॉलोनी, हिसार से पकड़ा गया. वो कई बार पाकिस्तान और एक बार चीन जा चुकी है. जांच में पता चला कि वो पाकिस्तानी ऑपरेटिव्स के संपर्क में थी.
ज्योति ने पाकिस्तानी एजेंटों से कैसे रखा संपर्क
ज्योति का यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ काफी पॉपुलर है, जहां उसके 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. 2023 में उसने कमीशन एजेंटों के जरिए वीजा लेकर पाकिस्तान की यात्रा की थी. वहां उसकी मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई, जिसे हाल ही में जासूसी के इल्जाम में भारत से निकाला गया है. ज्योति ने व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए पाकिस्तानी एजेंटों से संपर्क रखा और भारत की जानकारी साझा की.
पुलिस की रही जांच
एसपी सावन ने साफ किया कि अभी तक ज्योति के पास से कोई बड़ी सैन्य जानकारी मिलने का सबूत नहीं है. लेकिन हिसार एक अहम जगह है, और छोटी-छोटी जानकारियां भी दुश्मन के लिए काम की हो सकती हैं. पुलिस ज्योति के बैंक अकाउंट्स, सोशल मीडिया और वीडियोज की गहरी जांच कर रही है. साइबर एक्सपर्ट्स की टीम उसके वीडियोज को खंगाल रही है ताकि कोई अहम सुराग मिल सके.
इंस्टाग्राम अकाउंट बंद
जांच में ये भी सामने आया कि ज्योति ने सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान की अच्छी छवि बनाने और भारत के खिलाफ प्रचार करने की कोशिश की. अब उसका इंस्टाग्राम अकाउंट बंद हो गया है, और जल्द ही उसका यूट्यूब चैनल भी ब्लॉक हो सकता है. इस मामले ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, और लोग हैरान हैं कि एक आम यूट्यूबर इतने बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा कैसे बन गई. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
पहलगाम हमले से पहले गई थी पाकिस्तान और चीन
पुलिस के मुताबिक, ज्योति मल्होत्रा तीन बार पाकिस्तान और एक बार चीन गई थी. हिसार के एसपी शशांक कुमार और कुछ लोग इस मामले की पूछताछ कर रहे हैं. हिसार पुलिस को इस मामले में कई सारी जानकारी मिली हैं. कुछ लीड मिली है जो अगले दो तीन दिन में सब सामने आ जाएगा.
ट्रैवल हिस्ट्री जा रही खंगाली
ज्योति मल्होत्रा जासूसी केस में आज शुरुआती जांच की जानकारी को मीडिया से साझा करते हुए हिसार के एसपी शशांक कुमार ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब वीडियो को भी पुलिस फोरेंसिक टीम जांच रही है. तमाम एंगल्स पर काम किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि इसकी ट्रैवल हिस्ट्री को भी खंगाला जा रहा है और साथ ही साथ यह भी जांच की जा रही है कि जिस तरह से उसका रहन-सहन था और जिस तरह से उसका बैकग्राउंड था, वह फाइनेंशियल खर्च कहां से पूरे कर रही थी. (इनपुट आईएएनएस से भी)