YouTuber Savukku Shankar home vandalised: तमिलनाडु में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक फेमस यूट्यूबर सावुक्कू शंकर (Savukku Shankar) के घर पर कुछ लोगों ने मानव मल और गंदगी फेंका है. जिसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. आप भी देखें वीडियो.
Trending Photos
YouTuber Savukku Shankar home Video: तमिलनाडु के फेमस यूट्यूबर सावुक्कू शंकर के घर पर हमला हुआ. चेन्नई के घर में हमलावरों ने घर में तोड़फोड़ की और गंदगी फैलाई है. ये लोग सफाई कर्मचारियों की वर्दी में घर में घुसे थे. जहां पर गंदगी और मानव मल फेंका है. यह सब सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है. हमलावरों ने शंकर के घर के कमरों, रसोई और हॉल में बाल्टियां भरकर गंदगी डाली है, जिसके बाद पूरे राज्य में इस मामले पर सवाल उठाया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस हमलावरों की पहचान कर रही है. मामले ने राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है, विपक्ष सरकार पर हमलावरों को बचाने का आरोप लगा रहा है. सबसे पहले आप भी देखें वीडियो.
என் வீட்டில் கழிவுகளை கொட்டும் சிசிடிவி காட்சி. pic.twitter.com/ZZQ6GpLBIR
— Savukku Shankar (@SavukkuOfficial) March 24, 2025
वीडिया में क्या है?
रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 20 से ज्यादा लोग जिनमें कुछ सफाईकर्मी के भेष में थे, अचानक यूट्यूबर सावुक्कू शंकर के घर में घुस आए. उस समय घर में सिर्फ उनकी बुजुर्ग मां कमला मौजूद थीं. हमलावरों ने दरवाजा तोड़ा, घर में तोड़फोड़ की और अंदर गंदगी फैला दी. रिपोर्टों के अनुसार, इन लोगों ने मां का फोन छीन लिया और उसे वीडियो कॉल करके चेतावनी दी कि अगली बार वे उसके साथ घर के अंदर आग लगा देंगे.
தாக்குதல் நடத்தியவர்கள் என் தாயாரின் போனை பிடுங்கி வீடியோ காலில் பேசியபோது பதிவு செய்தது.
இப்போது மணி 11.43. இந்தத் தருணம் வரை தாக்குதல் நடத்த வந்தவர்கள் அதே இடத்தில் இருக்கின்றனர். காவல்துறையினர் என்னை வீட்டுக்கு வரவேண்டாம் என்று அறிவுறுத்துகின்றனர். @CMOTamilnadu pic.twitter.com/yv5J1PiPm1
— Savukku Shankar (@SavukkuOfficial) March 24, 2025
क्यों हुआ हमला?
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सावुक्कू शंकर अपने बेबाक बयानों और खुलासों के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने सीवर ट्रकों की खरीद में हुए भ्रष्टाचार को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था. इसी के बाद से वे निशाने पर थे. शंकर ने इस हमले के लिए सीधे चेन्नई के पुलिस कमिश्नर ए अरुण को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने सोशल मीडिया पर CCTV फुटेज भी जारी किया, जिसमें बदमाश घर में तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं. वहीं, शंकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने अपने यूट्यूब चैनल पर सिर्फ नई गाड़ियों की खरीद में हुए भ्रष्टाचार का खुलासा किया था. मेरी बात सफाईकर्मियों के खिलाफ नहीं थी.” हाल ही में शंकर ने एक सीनियर कांग्रेस नेता पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. जिसके बाद से राज्य में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
पुलिस का क्या है कहना?
मातृभूमि वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के कार्यालय ने घोषणा की है कि तमिलनाडु पुलिस की सीबी-सीआईडी विंग उस घटना की जांच करेगी, जिसमें कुछ लोगों ने लोकप्रिय यूट्यूबर और राजनीतिक कार्यकर्ता 'सवुक्कु' शंकर के घर में घुसकर सीवेज डाला था.