ZEE जानकारी: कैसे बीता था बापू का आखिरी दिन, जानें 30 जनवरी 1948 की पूरी कहानी
topStories1hindi494212

ZEE जानकारी: कैसे बीता था बापू का आखिरी दिन, जानें 30 जनवरी 1948 की पूरी कहानी

आज पूरे भारत को ये जानना चाहिए, कि महात्मा गांधी ने अपना आखिरी दिन किस तरह व्यतीत किया था ? 

ZEE जानकारी: कैसे बीता था बापू का आखिरी दिन, जानें 30 जनवरी 1948 की पूरी कहानी

अब हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ज़िंदगी के आखिरी दिन का DNA टेस्ट करेंगे. आज महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि है. 71 साल पहले आज ही के दिन यानी 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई थी. ऐतिहासिक घटनाओं से जुड़े तथ्यों पर अक्सर वक़्त की धूल पड़ जाती है. आज उस धूल को हटाने का दिन है. आज पूरे भारत को ये जानना चाहिए, कि महात्मा गांधी ने अपना आखिरी दिन किस तरह व्यतीत किया था ? लेकिन उससे पहले कुछ तस्वीरें देखिए.


लाइव टीवी

Trending news