ZEE जानकारी: साल के पहले दिन पीएम मोदी ने दिया 95 मिनट का इंटरव्यू
topStories1hindi484776

ZEE जानकारी: साल के पहले दिन पीएम मोदी ने दिया 95 मिनट का इंटरव्यू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक न्यूज़ एजेंसी को 95 मिनट लंबा इंटरव्यू दिया. 

ZEE जानकारी: साल के पहले दिन पीएम मोदी ने दिया 95 मिनट का इंटरव्यू

आज 2019 का पहला दिन है. आज हमारे पास बहुत सी ख़बरें थीं. हमने आपके लिए कई विश्लेषण तैयार किए थे. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने.. आज पहले ही दिन, न्यूज़ चैनलों की सारी प्लानिंग फेल कर दी. आज उन्होंने एक न्यूज़ एजेंसी को 95 मिनट लंबा इंटरव्यू दिया. आम तौर पर इतने समय में.. एक फिल्म भी खत्म हो जाती हैँ. इसलिए आप नरेन्द्र मोदी के 95 मिनट के इस इंटरव्यू को वर्ष 2019 की पहली राजनीतिक फिल्म भी कह सकते हैं. यानी ये 2019 में नरेंद्र मोदी का First Day First Show था. इस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने हर उस सवाल का जवाब दिया, जो विपक्ष उनसे पूछ रहा है और आगे लोकसभा चुनाव की रैलियों में जनता भी पूछेगी. एक तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज से लोकसभा चुनावों का प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. 


लाइव टीवी

Trending news