Zee Jankari: भारतीयों के छोटे दिमाग वाले रिसर्च का DNA टेस्ट
topStories1hindi590737

Zee Jankari: भारतीयों के छोटे दिमाग वाले रिसर्च का DNA टेस्ट

International Institute of Information Technology से आई इस खबर पर हमने भी रिसर्च की. जब शोध करने वाले एक्सपर्ट से हमने बात की...तो दो दिलचस्प बातें सामने आई. पहली बात कि भारतीयों का दिमाग छोटा है और अलग है.

Zee Jankari: भारतीयों के छोटे दिमाग वाले रिसर्च का DNA टेस्ट

आज दिन भर एक खबर चर्चा में रही कि क्या भारतीयों का दिमाग छोटा है. इस जानकारी के बाद कई टीवी चैनल, अखबार और सोशल मीडिया में इस खबर पर बहस छिड़ गई. पाकिस्तान में भी इस खबर को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जाने लगा. हैदराबाद के International Institute of Information Technology से आई इस खबर पर हमने भी रिसर्च की. जब शोध करने वाले एक्सपर्ट से हमने बात की...तो दो दिलचस्प बातें सामने आई. पहली बात कि भारतीयों का दिमाग छोटा है और अलग है . दूसरी दिलचस्प बात ये है कि दिमाग के आकार का...व्यक्ति की योग्यता से कोई संबंध नहीं है.


लाइव टीवी

Trending news