ZEE जानकारी: भारत-जापान वार्षिक सम्मेलन में इन मुद्दों पर हो सकती है बातचीत
Advertisement

ZEE जानकारी: भारत-जापान वार्षिक सम्मेलन में इन मुद्दों पर हो सकती है बातचीत

ZEE जानकारी: भारत-जापान वार्षिक सम्मेलन में इन मुद्दों पर हो सकती है बातचीत

India-Japan Annual Summit  में दोनों देशों के बीच चीन और उत्तर कोरिया के मुद्दे पर बात हो सकती है. दोनों देशों के बीच Civil Nuclear Deal का समझौता लागू हो चुका है. लेकिन इसे आगे कैसे बढ़ाया जाए, इस पर भी बात हो सकती है. अगर जापान की तकनीक और भारत का आत्मविश्वास मिल जाएं.. तो भारत, परमाणु ऊर्जा के दम पर अपने विकास की बुलेट ट्रेन चला सकता है.
भारत ने परमाणु अप्रसार संधि पर Sign नहीं किए हैं, फिर भी जापान.. भारत को परमाणु बिजली बनाने की तकनीक दे सकता है. ये भी मुमकिन है कि ऐसे Power Plant के उपकरण, Make in India के तहत बनाने पर बात हो. 
दोनों देशों की सालाना बैठक में Asia Africa Growth Corridor का मुद्दा अहम होगा, जो चीन के One Belt One Road Project का जवाब माना जा रहा है. इसके अलावा भारत नेवी के लिए 12 समुद्री सर्विलांस विमानों की Deal फाइनल कर सकता है. दोनों देशों के बीच समुद्री सुरक्षा के मुद्दे पर भी बातचीत होने की उम्मीद है, क्योंकि इस मसले पर दोनों के हित जुड़े हुए हैं. हिंद महासागर और South China Sea में चीन की बढ़ती गतिविधियों के बीच दोनों देशों के बीच सहयोग ज़रूरी है. भारत और जापान ने अमेरिका के साथ मिलकर हाल में ही मालाबार सैन्य अभ्यास किया था और आगे इस अभ्यास का विस्तार भी हो सकता है. और ऑस्ट्रेलिया को भी इसमें जोड़ा जा सकता है.

Trending news