इस व्यापक रीब्रांडिंग के जरिये जी मीडिया न्यूज ब्राडकास्टिंग में एक नए युग का आगाज करता है, जहां ब्रांड आर्किटेक्चर, कंटेंट और टेक्नोलॉजी भी स्पष्ट और उद्देश्यपूर्ण ढंग से सहज ढंग से कवरेज करती है.
Trending Photos
भारत के सबसे विविध और दूरगामी न्यूज नेटवर्क की पहचान को नया आयाम देने वाले बदलाव के तहत जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ZMCL) ने अपने सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय समाचार चैनलों के लिए एकीकृत ब्रैंड पहचान शुरू करने की घोषणा की है.
यह कदम जी नेटवर्क द्वारा अपनी विजुअल और संपादकीय पहचान को एक सूत्र में पिरोने का समन्वित प्रयास है. ये समूह द्वारा विश्वसनीय, प्रभावी और जनोन्मुखी न्यूज रिपोर्टिंग के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को मजबूत करने वाला कदम है, नया 'Z' स्पष्टता, स्थिरता और विश्वास का प्रतीक है, जो इनोवेशन, तकनीकी उन्नयन और उद्देश्यपूर्ण पत्रकारिता पर नेटवर्क के फोकस को नए सिरे से प्रतिबिंबित करता है.
ऐसे वक्त में जब न्यूज मीडिया इंडस्ट्री में जनता के भरोसा को कड़ी कसौटी पर परखा जा रहा है. साथ ही जनता भरोसेमंद, सहानुभूतिपूर्ण और बौद्धिक समाचार रिपोर्टिंग चाह रही हो, उस वक्त जी मीडिया की एकीकृत पहचान इसके मूल मिशन को मजबूत देती है: ताकि भारत में बिना किसी लागलपेट के सच्चाई, उद्देश्यपूर्ण पत्रकारिता और लोगों को सशक्त बनाने के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता के साथ सेवा प्रदान की जाए. ‘Z’ पहचान एकता-विश्वास और विकास का एक साहसिक और मजबूत प्रतीक है, जो हर भारतीय, हर भाषा, क्षेत्र और सबकी चिंता से सीधे जुड़ी हुई हो.
‘Z’ याद दिलाने वाली एक दमदार बात है कि समाचार सिर्फ केवल हेडलाइंस तक सीमित नहीं है; यह जनता के दिल और आत्मा से जुड़ने की बात है. यह नई पहचान जी मीडिया की उस निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो न केवल आम नागरिकों को जानकारी देने के लिए बल्कि उनके साथ खड़े होने, उनकी उम्मीदों की झलक देने, उनकी आवाज को मुखर बनाने और एक लोकतांत्रिक संवाद को बढ़ावा देने के लिए है.
इस व्यापक रीब्रांडिंग के जरिये मीडिया न्यूज ब्राडकास्टिंग में एक नए युग का आगाज करता है, जहां ब्रांड आर्किटेक्चर, कंटेंट और टेक्नोलॉजी भी स्पष्ट और उद्देश्यपूर्ण ढंग से सहज ढंग से कवरेज देती है. साहसिक, आधुनिक और भावनात्मक बुद्धिमत्ता वाली ये शैली भारत की समृद्ध और जीवंत विविधता से प्रेरणा लेती है. साथ ही भविष्य की ओर देखने वाले डिजिटल बदलावों की तैयारी को खूबसूरती को पेश करती है.
ये आकर्षक नया 'Z' प्रतीक आगे बढ़ रहे सभी स्क्रीन और प्लेटफॉर्म के लिए गतिशील और जीवंत है, ठीक उसी तरह जैसे यह पूरे देश का प्रतिनिधित्व करता है. यह विश्वास, भावना और भविष्य के प्रति तैयारी का प्रतीक है.
इस ऐतिहासिक ब्रांड ट्रांसफार्मेशन पर जी मीडिया कारपोरेशन लिमिटेड के सीईओ करण अभिषेक सिंह ने कहा, 'तीन दशकों से भी ज्यादा समय से जी मीडिया भारतीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय आवाज रहा है. ‘Z’ के इस बदलाव के साथ हम अपनी जड़ों से जुड़े रहते हुए सबसे आगे रहने के अपने वादे को और मजबूती दे रहे हैं. यह बदलाव डिजिटल फर्स्ट दुनिया में हमारे दर्शकों और पक्षधारकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है. हम यहां सिर्फ खबरें रिपोर्ट करने के लिए नहीं हैं, बल्कि अहमियत रखने वाली उन अवधारणाओं को आकार देने के लिए हैं, जो स्पष्टता, साहस और विश्वसनीयता देती हैं, जिसके लिए ‘Z’ मजबूती से खड़ा है.
इस बदलाव को ऐतिहासिक बनाने वाली बात यह है कि जी मीडिया ने अपने पूरे न्यूज इकोसिस्टम को बड़े पैमाने पर और समावेशी ढंग से फिर से परिभाषित किया है. डी न्यूज़, जी बिजनेस और जी भारत जैसे प्रमुख राष्ट्रीय चैनलों से लेकर जी 24 तास, जी 24 कलाक, जी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड, जी बिहार झारखंड, जी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ समेत हर प्रमुख प्लेटफॉर्म तक- हर चैनल अब गर्व से एक जीवंत, एकीकृत और आत्मविश्वास से भरी 'Z' पहचान साझा करता है.
यह सिर्फ एक विजुअल को तरोताजा करने से कहीं आगे की बात है; यह इस बात की नए सिरे से की गई एक बुनियादी पेशकश है कि भारत का सबसे भरोसेमंद न्यूज नेटवर्क अपने दर्शकों से कैसे जुड़ता है—उन्हें भावनात्मक रूप से जोड़ने, ईमानदारी के साथ सच्चाई बताने और जो स्पष्ट उद्देश्यों के साथ ऐसा करने से जुड़ा है.
इस बदलाव के मूल में जिम्मेदारी की गहरी भावना और गहन आत्मनिरीक्षण की सोच शामिल है, जो जी मीडिया के आज के स्वरूप और कल के लिए उसके सपनों के संजीदगी भरे अवलोकन को दिखाता है. ये अटूट सोच जी मीडिया के संपादकीय निर्देशन, तकनीकी इनोवेशन और दर्शकों को जोड़ने की रणनीतियों के लिए मार्गदर्शक का काम करेगी.