नागरिकता कानून पर ZEE NEWS के अभियान को देश ही नहीं, विदेश से भी मिला समर्थन
हर घंटे 1 लाख से ज्यादा लोग MISSED CALL के जरिए नागरिकता कानून का समर्थन कर रहे हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act- CAA) पर चल रहे ZEE NEWS के जागरूकता अभियान को देशभर से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग ZEE NEWS पर नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन कर चुके हैं. नागरिकता क़ानून के समर्थन में आपको अपने मोबाइल नंबर से सिर्फ एक मिस्ड कॉल करनी है. आपको मोबाइल नंबर- 7836800500 या 7834998998 पर मिस्ड कॉल कर नागरिकता कानून के समर्थन में अपनी आवाज़ बुलंद करनी है. लोगों के जबरदस्त समर्थन की वजह से दोनों ही नंबर लगातार व्यस्त हैं इसलिए अगर आप नागरिकता क़ानून के इस अभियान को समर्थन करते हैं तो कोशिश जारी रखें. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर ज़ी न्यूज़ के जागरूकता अभियान का देश भर में असर दिख रहा है. हर घंटे 1 लाख से ज्यादा लोग MISSED CALL के जरिए नागरिकता कानून का समर्थन कर रहे हैं.