नागरिकता कानून पर ZEE NEWS के अभियान को देश ही नहीं, विदेश से भी मिला समर्थन
हर घंटे 1 लाख से ज्यादा लोग MISSED CALL के जरिए नागरिकता कानून का समर्थन कर रहे हैं.
Trending Photos

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act- CAA) पर चल रहे ZEE NEWS के जागरूकता अभियान को देशभर से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग ZEE NEWS पर नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन कर चुके हैं. नागरिकता क़ानून के समर्थन में आपको अपने मोबाइल नंबर से सिर्फ एक मिस्ड कॉल करनी है. आपको मोबाइल नंबर- 7836800500 या 7834998998 पर मिस्ड कॉल कर नागरिकता कानून के समर्थन में अपनी आवाज़ बुलंद करनी है. लोगों के जबरदस्त समर्थन की वजह से दोनों ही नंबर लगातार व्यस्त हैं इसलिए अगर आप नागरिकता क़ानून के इस अभियान को समर्थन करते हैं तो कोशिश जारी रखें. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर ज़ी न्यूज़ के जागरूकता अभियान का देश भर में असर दिख रहा है. हर घंटे 1 लाख से ज्यादा लोग MISSED CALL के जरिए नागरिकता कानून का समर्थन कर रहे हैं.
1 करोड़ की अहमियत समझिए ...
दुनिया के 133 देशों की जनसंख्या 1 करोड़ से भी कम है.
UAE, इजरायल, सिंगापुर,डेनमार्क, फिनलैंड की आबादी 1 करोड़ से भी कम है.
न्यूज़ीलैंड की जनसंख्या 50 लाख से भी कम है.
ग्रीस, पुर्तगाल, जॉर्डन, स्वीडन की जनसंख्या 1 करोड़ से कुछ ज्यादा है.
JMM, कांग्रेस गठबंधन को 53 लाख वोट मिले हैं.
भारत के 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की आबादी 1 करोड़ से कम है.
2019 में सऊदी अरब जाकर हज करने वाले लोगों की संख्या 24 लाख है.
कुंभ मेले में 1 दिन में 2 करोड़ श्रद्धालु मेले में शामिल होते हैं.
कुंभ मेले की भव्यता को अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है.
जब नागरिकता कानून के विरोध में सड़कों पर छिड़ा था रण
तब ZEE NEWS ने किया जनता की आवाज़ पहुंचाने का प्रण
नागरिकता कानून के समर्थन में 1 करोड़ से ज्यादा मिस्ड कॉल
हिंदुस्तान की जनता का अभिनंदन#ZEENewsCreatesWorldRecord
देखिए #DNA रात 9 बजे @ZeeNews पर @sudhirchaudhary के साथ pic.twitter.com/D7U70pV2Hv— Zee News Hindi (@ZeeNewsHindi) December 27, 2019
ZEE NEWS की 'कॉल क्रांति' किस-किस देश से मिस्ड कॉल?
अमेरिका
कनाडा
फ्रांस
जर्मनी
इटली
पाकिस्तान
अफ़गानिस्तान
बांग्लादेश
इराक
ईरान
कॉन्गो
केन्या
चीन
कंबोडिया
ब्राजील
अर्जेनटिना
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रिया
ZEE NEWS की 'कॉल क्रांति' के 5 संदेश
1. देश की जनता नागरिकता कानून के समर्थन में है.
2. समर्थन या विरोध के लिए सड़क पर उतरना ज़रूरी नहीं
3. हिंसा फैलाने वाले मुट्ठी भर, हिंसा के ख़िलाफ़ करोड़ों लोग
4. अफ़वाह और हिंसा के सहारे देश को बदनाम नहीं कर सकते
5. आंदोलन का सबसे बड़ा मंच डिजिटल प्लेटफॉर्म
More Stories