मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में सुशांत गणित के सवाल को सॉल्व करते नजर आ रहे हैं. साथ में रिया चक्रवर्ती भी हैं.
ज़ी न्यूज़ के हाथ लगे इस एक्सक्लूसिव वीडियो में किताबों के बीच बैठे सुशांत बेहद तेजी से गणित का एक सवाल सॉल्व कर रहे हैं. वीडियो में सुशांत के अलावा रिया चक्रवर्ती और एक तीसरा शख्स भी है.
यहां देखें VIDEO
इधर 'बॉलीवुड ड्रग्स गैंग' पर NCB का शिकंजा कसता जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक NCB ने ड्रग्स पार्टी के वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है जिसमें बॉलीवुड के बड़े-बड़े नाम शामिल हैं. NCB की मुंबई यूनिट वायरल वीडियो की जांच कर रही है. मनजिंदर सिंह सिरसा की शिकायत पर जांच शुरू की गई है. सिरसा ने पार्टी में ड्रग्स लिए जाने का आरोप लगाया था. ड्रग्स पार्टी में करण जौहर, रणबीर कपूर समेत कई स्टार मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- Sushant Case: NCB ने चार लोगों को हिरासत में लिया, भारी मात्रा में ड्रग बरामद
NCB की छापेमारी जारी
इसके अलावा ड्रग्स मामले में लगातार छापेमारी कर रही NCB ने शुक्रवार को चार लोगों को हिरासत में लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए चार लोगों में से एक के आवास पर छापेमारी करने पर एनसीबी ने 928 ग्राम चरस और नकदी बरामद की. तीन अन्य संदिग्धों को अलग से हिरासत में लिया गया और उनके पास से करीब 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया.
अधिकारी ने बताया कि मुंबई एनसीबी की एक टीम ने अंकुश अरेंजा से ड्रग तस्करों के बारे में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर एक संदिग्ध को वर्सोवा से हिरासत में लिया. 29 वर्षीय अरेंजा से पूछताछ के दौरान इस संदिग्ध का नाम सामने आया था. छापेमारी में दल को 928 ग्राम चरस और 4,36,000 रूपये नकद बरामद हुए.
एनसीबी ने तीन अन्य संदिग्धों को भी पकड़ा जिनके पास से कुल 490 ग्राम गांजा बरामद हुआ. अरेंजा एनसीबी द्वारा पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक है. हिरासत में लिए गए सभी संदिग्धों से पूछताछ चल रही है. इस मामले में एनसीबी रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शोविक समेत 12 से अधिक लोगों को हिरासत में ले चुकी है.