नई दिल्ली: ZEE NEWS की #MadeInIndia मुहिम को दुनियाभर में जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है. चीन में बने सामान के बहिष्कार की मुहिम के लिए Missed Calls का आंकड़ा 1 करोड़ के पार पहुंच गया है. अब तक 1 करोड़ 78 हजार से ज्यादा Missed Calls आ चुकी हैं. ZEE NEWS की ये मुहिम चीन पर भारत की सबसे बड़ी 'सोशल स्ट्राइक' है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमें आपको ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि ZEE NEWS की मुहिम को लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. ये दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा डिजिटल जनमत संग्रह है. इससे साफ पता चलता है कि देश के लोगों की क्या भावना है.


15 जून को गलवान में चीनी सैनिकों से भारतीय सेना के जवानों की झड़प होने के बाद ZEE NEWS आपके सामने सवाल लेकर आया कि क्या चीन का सामान जरूरी है या देश का सम्मान. देश की सेना चीन की कायराना हरकत का जवाब बुलेट से देगी और भारतवासी अपने वॉलेट से देंगे.


ये भी पढ़े- भारत ने दिखाया बड़ा दिल, कोरोना से जंग के लिए नेपाली सेना को गिफ्ट किए 10 वेटिंलेटर


अगर आप अब भी #MadeInIndia मुहिम का समर्थन करना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल को हथियार बनाइए और हमारे मोबाइल नंबर 7834998998 पर मिस्ड कॉल कीजिए.


चीन के सामान के बहिष्कार के लिए Zee News ने जो #MadeInIndia मुहिम शुरू की है वो अब एक नई क्रांति की गवाह बनने वाली है इसीलिए आज आपको अपनी खुद की ताकत के बारे में भी जानना चाहिए.


LIVE TV