Zee News Opinion Poll: पंजाब असेंबली की 117 सीटों के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. इन चुनावों में जीत के लिए कांग्रेस, SAD, AAP, बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस पूरा जोर लगा रहे हैं. वहां पर बाजी किसके हाथ लगने वाली हैं,  Zee News के फाइनल पोल में इस सवाल का जवाब सामने आ गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के दस मार्च को नतीजे आएंगे. ऐसे में ZEE NEWS के लिए DesignBoxed ने सर्वे किया है. इस सर्वे में 10 लाख से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. सर्वे 20 जनवरी से 2 फ़रवरी के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 4 फीसदी है. ये सिर्फ ओपिनियन पोल है..जिसमें लोगों की राय शामिल की गई. चुनाव में जनता की राय सर्वोपरि है. इस ओपिनियन पोल को किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना समझा जाए.


बात करते हैं पंजाब की  


सैंपल साइज रहा : 80 हजार


इलाका : 117 सीटें


तारीख :  20 जनवरी, 2022 - 2 फरवरी, 2022


मार्जिन : +/-4%)


पंजाब को 3 रीजन में बांटा जाता है. हमने अपना ओपिनियन पोल भी इन तीन रीजन में बांटा है. चलिए आपको पहले ये रीजन समझाते हैं. 


ये रीजन हैं 


- माझा, 4 जिले और 25 सीट हैं. 


- दोआबा, जिसमें 4 जिले और 19 सीट हैं. 


- मालवा, जिसमें 15 जिले और जिसमें 69 सीट हैं. 


ZEE NEWS DESIGN BOXED के सर्वे में सबसे पहले हम पंजाब के माझा रीजन की बात करेंगे. पंजाब की राजनीति में यह सबसे हॉट रीजन रहा है. यहां पर हालांकि सीटें कम है लेकिन चर्चा इस रीजन की काफी होती है.


माझा में 25 सीट और 4 जिले हैं.


- पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन जिले शामिल हैं. 


- अहम सीटों की बात करें तो अमृतसर ईस्ट, अमृतसर सेंट्रल, डेरा बाबा नानक, मजीठा शामिल है.


2017 में माझा में किस पार्टी को कितना वोट शेयर मिला.


- कांग्रेस का वोट शेयर का 46  फीसदी था.


- शिरोमणि अकाली दल का वोट शेयर 25 फीसदी था.


- आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 14 फीसदी था.


- बीजेपी का वोट शेयर 10 फीसदी था.


- अन्य के हिस्से में  5 फीसदी आए थे.


ZEE NEWS DESIGN BOXED के 20 जनवरी को दिखाए पहले ओपिनियन पोल में माझा इलाके में ये तस्वीर दिखी थी. 


- कांग्रेस को 33 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है. 


- शिरोमणि अकाली दल को 31 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है. 


- आम आदमी पार्टी को 26 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है. 


- बीजेपी को 6 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है. 


- अन्य के हिस्से में 4 फीसदी वोट शेयर आ सकते हैं. 


ZEE NEWS DESIGN BOXED के 20 जनवरी- 2 फरवरी के बीच किए गए दूसरे ओपिनियन पोल में माझा ये हालात दिखाई दिए. 


- कांग्रेस को 33 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है. 


- शिरोमणि अकाली दल को 27 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है. 


- आम आदमी पार्टी को 26 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है. 


- बीजेपी को 9 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है.


- अन्य के हिस्से में 5 फीसदी वोट शेयर आ सकते हैं.


बीते एक महीने में माझा रीजन के वोट शेयर में क्या दिखे बदलाव?


- कांग्रेस के वोट शेयर में तो कोई बदलाव नहीं हो रहा है. पहले ओपिनियन पोल जितना ही वोट शेयर मिल रहा है यानी 33 फीसदी. 


- शिरोमणि अकाली दल के वोट शेयर 4 फीसदी की गिरावट आई है यानी अब वोट शेयर 27 फीसदी रहने की संभावना है. 


- आम आदमी पार्टी के वोट शेयर में भी कोई बदलाव नहीं हो रहा है. पहले ओपिनियन पोल जितना ही वोट शेयर मिल रहा है यानी 26 फीसदी. 


- बीजेपी के वोट शेयर में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है. 


- अन्य के हिस्से में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है.


2017 में माझा में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलीं. 


- कांग्रेस को 22 सीट मिली थी.


- शिरोमणि अकाली दल को 2 सीट मिलीं. 


- आम आदमी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली थी


- बीजेपी को 1 सीट मिली थीं.


- अन्य के हिस्से में  भी कोई सीट नहीं आई थीं.


ZEE NEWS DESIGN BOXED के 20 जनवरी को हुए पहले ओपिनियन पोल में पार्टियों को कितनी सीटें मिलती दिखीं. 


- कांग्रेस को 9-10 सीटें मिल सकती है. 


- शिरोमणि अकाली दल को 9-10 सीटें मिल सकती हैं. 


- आम आदमी पार्टी को 5-6 सीटें मिलने की संभावना है. 


- बीजेपी को 1-2 सीटें मिलने की संभावना है. 


- अन्य के हिस्से में कोई सीट नहीं आता दिख रहा है.


ZEE NEWS DESIGN BOXED के 20 जनवरी- 2 फरवरी के बीच हुए दूसरे ओपिनियन पोल में माझा में ये हालात नजर आए. 


- कांग्रेस को 9-11 सीटें मिल सकती है. 


- शिरोमणि अकाली दल 8-10 सीटें मिल सकती है. 


- आम आदमी पार्टी को 3-5 सीटें मिल सकती है. 


- बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिलने की आशंका है. 


- जबकि अन्य के हिस्से में भी कोई सीट नहीं आती दिख रही है. 


पिछले एक महीने नजर आए ये बदलाव 


- कांग्रेस को 1 सीट का और फायदा हो सकता है. 


- शिरोमणि अकाली दल को पहले ओपिनियन पोल के मुकाबले 1 सीट का नुकसान हो सकता है. 


- आम आदमी पार्टी को पहले ओपिनियन पोल के मुकाबले 1 से 2 सीट का नुकसान हो सकता है. 


- बीजेपी को पहले ओपिनियन पोल के मुकाबले 1 से 2 सीट का नुकसान हो सकता है. यानी अब बीजेपी को माझा रीजन एक भी सीट नहीं मिलने की आशंका है.


- अन्य के हिस्से में कोई बदलाव नहीं हो रहा है यानी एक भी सीट नहीं आती दिख रही है.


माझा- कांग्रेस को 9-11 सीटें मिल सकती हैं


माझा- SAD को 8-10 सीटों का अनुमान


माझा- आम आदमी पार्टी को 3-5 सीटों की उम्मीद


फ़ाइनल ओपिनियन पोल- माझा की 5 सीटों पर उलटफेर


माझा की जंडियाला सीट पर कांग्रेस की जीत संभव


सुखविंदर सिंह डैनी बंडाला की जीत मुमकिन


जंडियाला से सुखविंदर सिंह कांग्रेस उम्मीदवार


अमृतसर साउथ सीट पर पर जीत सकती है कांग्रेस


इंदरबीर सिंह बुलारिया की जीत संभव


माझा क्षेत्र में है अमृतसर साउथ की सीट


LIVE TV