महाराष्ट्र में सरकारी विभागों में 1.91 लाख पद खाली
trendingNow1541678

महाराष्ट्र में सरकारी विभागों में 1.91 लाख पद खाली

 एक जुलाई 2018 की स्थिति के अनुसार ग्रुप क, ग्रुप ख, ग्रुप ग और ग्रुप घ में 7.17 लाख पदों को मंजूरी थी.

महाराष्ट्र में सरकारी विभागों में 1.91 लाख पद खाली

मुंबई: महाराष्ट्र में ग्रुप 'क' से ग्रुप 'घ' कैटेगरी में कुल 1.91 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं. राज्य विधानसभा में सोमवार को पेश आर्थिक समीक्षा में यह कहा गया है. एक जुलाई 2018 की स्थिति के अनुसार ग्रुप क, ग्रुप ख, ग्रुप ग और ग्रुप घ में 7.17 लाख पदों को मंजूरी थी. इनमें से 1.91 लाख यानी 26.6 प्रतिशत पद खाली पड़े थे. सरकार ने खाली पड़े 72,000 पदों को भरने के लिये अभियान चलाने की घोषणा की थी लेकिन यह अबतक शुरू नहीं हो पाया है.

रोजगार बाजार सूचना (ईएमआई) के अनुसार राज्य में 2018 के दौरान कुल 73.50 लाख लोगों को रोजगार मिले थे. इसमें से 27.7 प्रतिशत महिला और 22.28 लाख (31.1 प्रतिशत) सार्वजनिक क्षेत्र में थे. वित्त वर्ष 2018-19 में कुल 17.84 लाख परिवरों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत रोजगार मिले.

Trending news