Gramin Dak Sevak Recruitment: 2428 पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास जल्द करें अप्लाई, जानें डिटेल
Advertisement

Gramin Dak Sevak Recruitment: 2428 पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास जल्द करें अप्लाई, जानें डिटेल

महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के 2428 पदों पर वैकेंसी निकलीं हैं. 

डिजाइन फोटो..

नई दिल्ली. भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) ने महाराष्ट्र सर्किल के लिए ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी डाक विभाग की अधिकारिक वेबसाइट www.appost.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार कुल  2428 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई 2021 है. 

आवेदन के पहले पढ़ें नोटिफिकेशन
इन पदों के लिए इच्छुक डाक विभाग की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता है.

10वीं पास कर सकते हैं आवेदन
इन पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. 

कैसे होगा चयन
चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा. मेरिट 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनेगी. अगर किसी उम्मीदवार के पास हायर क्वालिफिकेशन है, तो यह कोई मायने नहीं रखेगा. सिर्फ 10वीं के मार्क्स ही चयन का आधार बनेंगे. 

इन पदों पर भर्ती की जाएगी
ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक पद भरे जाएंगे.

आयु सीमा 
न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष.  आयु की गणना 27 अप्रैल 2021 से की जाएगी.
अधिकतम आयुसीमा में अनुसूचित जाति को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी. 

शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण हो. 10वीं में मैथ्स, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में पास होना जरूरी. 10वीं तक स्थानीय भाषा पढ़ी होना भी जरूरी है. 

टेक्निकल योग्यता
- मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से स्थान से 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त हो. 
- जिन अभ्यर्थियों ने कक्षा दसवीं या बारहवीं या उच्च कक्षा में कंप्यूटर एक विषय के रूप में पढ़ा है, उन्हें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के सर्टिफिकेट से छूट प्राप्त होगी।  

वेतनमान (पद के अनुसार)
बीपीएम के लिए 12,000 रुपये से 14,500 रुपये. 
 जीडीएस/एबीपीएम के लिए 10,000 रुपये से 12,000 रुपये.

यहां क्लिक कर नोटिफिकेशन देखें

ये भी पढ़ें: Indian Post Recruitment 2021: 1940 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

WATCH LIVE TV

Trending news