कंपनी की बिक्री टीम के सदस्यों की संख्या 1,000 है. इस साल 1000 लोगों की कंपनी भर्ती करेगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: संपत्ति ब्रोकरेज कंपनी 360 रीयल्टर्स इस वित्त वर्ष में 1,000 लोगों की नियुक्ति करेगी. कंपनी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक अंकित कंसल ने यह जानकारी दी है. कंसल ने कहा कि देश- विदेश में अपने कारोबार के विस्तार के लिए कंपनी की निगाह अमेरिकी बाजार में अधिग्रहण पर है. गुरुग्राम की कंपनी के फिलहाल देश, विदेश में 50 कार्यालय हैं. कंपनी की बिक्री टीम के सदस्यों की संख्या 1,000 है. बीते वित्त वर्ष में कंपनी की आमदनी 46 प्रतिशत बढ़कर 152 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. वर्ष 2018-19 में कंपनी ने 4,100 करोड़ रुपये की 6,000 इकाइयों की बिक्री की.
अंकित कंसल ने कहा, ‘‘हमने चालू वित्त वर्ष में 12,000 इकाइयों की बिक्री का लक्ष्य रखा है. इसके लिए हमें लोगों की जरूरत है. चालू वित्त वर्ष में हम 1,000 लोगों की और नियुक्ति करेंगे.’’ उन्होंने कहा कि मूल्य के हिसाब से कंपनी की 30 प्रतिशत बिक्री प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) से आती है. ऐसे में कंपनी भारतीय संपत्तियों के विपणन के लिए अमेरिका में एक ब्रोकरेज कंपनी के अधिग्रहण की संभावना तलाश रही है.
अगर आपके पास है ITI, डिप्लोमा या फिर डिग्री तो HAL में अपरेंटिस का है सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
इसके लिये भारतीय संपत्तियों को अमेरिका में बेच रही कुछ अमेरिका स्थित ब्रोकरेज कंपनियों से बातचीत चल रही है. देश में रीयल एस्टेट बाजार के बारे में कंसल ने कहा कि नियामकीय सुधारों और बेहतर आर्थिक वृद्धि की बदौलत रीयल एस्टेट बाजार एक बार फिर से तेजी के रास्ते पर आगे बढ़ने लगा है. इसके साथ ही डेवलपर भी कई आकर्षक योजनाओं के साथ बाजार में आ रहे हैं.