Army Public School में Teachers की 8000 वैकेंसीज, 20 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन
Advertisement

Army Public School में Teachers की 8000 वैकेंसीज, 20 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

देश के करीब 137 आर्मी पब्लिक स्कूल (Army Public School) में पीजीटी (PGT), टीजीटी (TGT) और पीआरटी (PRT) टीचर्स के करीब 8000 पदों के लिए वैकेंसीज निकाली गई हैं. अगर आपने अब तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है तो जल्दी कीजिए, इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर, 2020 है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: अगर आप शिक्षक की नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए यह शानदार मौका है. देश के करीब 137 आर्मी पब्लिक स्कूल (Army Public School) में पीजीटी (PGT), टीजीटी (TGT) और पीआरटी (PRT) टीचर्स के करीब 8000 पदों के लिए वैकेंसीज निकाली गई हैं. अगर आपने अब तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है तो जल्दी कीजिए, इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख कल यानी 20 अक्टूबर, 2020 है. इन रिक्त पदों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  1. आर्मी पब्लिक स्कूल में टीचर्स की बंपर वैकेंसीज
  2. 8000 पदों के लिए 20 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन
  3. पीजीटी, टीजीटी टीचर्स के लिए है अच्छा मौका
  4.  

जरूरी योग्यता
पीजीटी (PGT) के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन और 50 फीसदी अंकों के साथ बीएड (B.Ed.) होना जरूरी है, वहीं टीजीटी (TGT) के लिए ग्रेजुएशन और बीएड में 50 फीसदी अंक जरूरी हैं. पीआरटी (PRT) के लिए ग्रेजुएशन और 50 फीसदी अंकों के साथ बीएड होना जरूरी है.

यह भी पढ़ें- IOCL में कई पदों पर रिक्ति की घोषणा, 7 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

आयु सीमा
फ्रेशर कैंडिडेट्स की आयु सीमा 40 वर्ष से कम होनी चाहिए. वहीं अनुभवी कैंडिडेट्स की आयु 57 वर्ष से कम होनी चाहिए. इनके लिए पिछले 10 साल में कम से कम 5 वर्ष का वर्क एक्सपीरियंस (Work Experience) होना जरूरी है.

चयन की प्रक्रिया
कैंडिडेट्स का सेलेक्शन एमसीक्यू ऑनलाइन टेस्ट (MCQ Online Test) के आधार पर होगा. PGT/TGT के लिए लिखित परीक्षा दो भागों में होगी. दोनों ही भागों में 90-90 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे और इसके लिए 180 मिनट का समय मिलेगा. वहीं PRT कैंडिडेट्स को केवल एक ही पार्ट देना होगा, जिसमें 90 अंक के सवाल पूछे जाएंगे.

यह भी पढ़ें- NCL में Fresher cum Apprentice की 480 वैकेंसीज, 10वीं, 12वीं पास स्टूडेंट्स कर सकते हैं आवेदन

इसके लिए 90 मिनट का समय निर्धारित किया गया है. इसमें निगेटिव मार्किंग (Negative Marking) का प्रावधान भी किया गया है.  

आवेदन शुल्क
ऑनलाइन आवेदन शुल्क के तौर पर कैंडिडेट्स को 500 रुपये का भुगतान करना होगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट्स को  http://aps-csb.in साइट पर विजिट करना होगा. यहां पर कैंडिडेट्स को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. फिर नोटिफिकेशन में दिए गए दिशा-निर्देशों को पढ़ते हुए सावधानीपूर्वक फॉर्म भरना होगा. परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन और ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें.

यह भी पढ़ें- CG Police Recruitment 2020: पुलिस के 5 हजार पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द, चेक अपडेट

महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 20 अक्टूबर, 2020
वेबसाइट: http://aps-csb.in

नौकरी से संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news