AIMA MAT 2022: मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 11 दिसंबर को होगा आयोजित, ये रहा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का आसान तरीका
मैट परीक्षा दिसंबर 2022 का एडमिट कार्ड जारी होना है. संभावना जताई जा रही है कि एडमिट कार्ड शाम 4 बजे तक वेबसाइट पर स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध कर दिए जाएंगे. यहां जानें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका...
- AIMA MAT PBT Admit Card 2022: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) से जुड़ी अहम सूचना है. दरअसल, मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT PBT) दिसंबर परीक्षा 2o22 के लिए एडमिट कार्ड जारी होना है. ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट दिसंबर के कल एडमिट कार्ड रिलीज करेगा. ऐसे स्टूडेंट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे इसकी ऑफिशियल वेबसाइट mat.aima.in के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
- AIMA MAT PBT 2022 परीक्षा
ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट पेपर बेस्ड टेस्ट का आयोजन रविवार 11 दिसंबर को किया जा रहा है. - त्रुटिरहित हो एडमिट कार्ड
ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन की इस परीक्षा में एडमिट कार्ड के बिना कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वहीं, स्टूडेंट्स को अपने एडमिट कार्ड में किसी तरह की कोई त्रुटि मिले तो उन्हें तुरंत संपर्क करना होगा. - जानें क्या है AIMA MAT Exam
ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट एक नेशनल लेवल की परीक्षा है. इस परीक्षा को क्लियर करके स्टूडेंट्स देश के शीर्ष बिजनेस स्कूलों/कॉलेजों में एमबीए और संबद्ध कार्यक्रमों में एडमिशन ले सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन सालभर में 4 बार किया जाता है. यह परीक्षा फरवरी, मई, सितंबर और दिसंबर महीने में आयोजित की जाती है. मैट परीक्षा का आयोजन बेस्ड टेस्ट, कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और इंटरनेट बेस्ड टेस्ट मोड में किया जाता है. स्टूडेंट्स इन मोड्स में से अपनी पसंद के अनुसार किसी एक मोड में परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं. - मैट प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्यता
स्टूडेंट्स के पास को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट या समकक्ष होनी चाहिए. - ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले स्टूडेंट्स AIMA MAT की ऑफिशियल वेबसाइट mat.aima.in पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
अब स्टूडेंट्स लॉगइन डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट कर दें.
इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अब एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड कर लें.
आगे के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकालकर रख लें
Trending Photos

AIMA MAT 2022: मैट परीक्षा दिसंबर 2022 का एडमिट कार्ड जारी होना है. संभावना जताई जा रही है कि एडमिट कार्ड शाम 4 बजे तक वेबसाइट पर स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध कर दिए जाएंगे. यहां जानें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका...
More Stories
Comments - Join the Discussion