बैंक में जॉब्स के भरपूर मौके, कैसे करें अप्लाई
Advertisement

बैंक में जॉब्स के भरपूर मौके, कैसे करें अप्लाई

इन पदों के लिए 10 मई, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो

भुवनेश्वर: बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. ओडिशा स्टेट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक ने असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-2, बैंकिंग असिस्टेंट ग्रेड-2 और सिस्टम मैनेजर के 786 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक कैंडिडेंट्स इन पदों के लिए 10 मई, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  1. वैकेंसीज डिटेल और क्वालिफिकेशन
  2. आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम 32 वर्ष
  3. जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए

वैकेंसीज डिटेल और क्वालिफिकेशन  
-असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-2 के 267 पदों के लिए वैकेंसीज निकाली गई हैं. किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट स्टूडेंट्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
-बैंकिंग असिस्टेंट ग्रेड-2 के 485 पदों के लिए वैकेंसीज निकाली गई हैं. किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट कैंडिडेट्स इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
-सिस्टम मैनेजर के 34 पदों के लिए वैकेंसीज है. 60 फीसदी अंकों के साथ बीटेक (सीएस/आईटी), एमसीए की डिग्री रखने वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.  

आयु-सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम 32 वर्ष है. आयु सीमा की गणना 1 जनवरी, 2020 के आधार पर होगी. आरक्षण के दायरे में आने वाले कैंडिडेट्स के लिए ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट का प्रावधान है.

आवेदन शुल्क
इसके लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपए का शुल्क ऑनलाइन माध्यमों से भुगतान करना होगा. जबकि आरक्षण के दायरे में आने वाले कैंडिडेट्स को 600 रुपए ही आवेदन शुल्क के रूप में भरने होंगे. आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग जैसे ऑनलाइन माध्यमों से भुगतान कर सकते हैं.

सेलेक्शन प्रॉसेस
असिस्टेंट मैनेजर और बैंकिंग असिस्टेंट पदों के लिए ऑनलाइन रीटेन एग्जाम होगा. प्रीलिमिनरी एग्जाम में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को मुख्य एग्जाम में शामिल होना होगा. यह भी ऑनलाइन ही होगा. इसमें सफल होने वाले कैंडिडेट्स को फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. सिस्टम मैनेजर के लिए सिर्फ एक ही ऑनलाइन रीटेन एग्जाम होगा. इसमें सफल होने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

ऑनलाइन आवेदन
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को पहले https://ibpsonline.ibps.in/rscosocjan20/ वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा. फिर फॉर्म को सावधानीपूर्वक पढ़ते हुए भर लें. इसके बाद एप्लीकेशन फीस जमा करके सबमिट कर दें. अधिक जानकारी के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूर विजिट करें.

महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 10 मई, 2020

वेबसाइट: https://rcsodisha.nic.in/

LIVE TV

Trending news