नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की जाए, प्राइवेट क्षेत्र में करियर बनाया जाए या बिजनेस में हाथ आजमाया जाए, अपने करियर (Career) को लेकर दुविधा हर किसी के मन में होती है. किसी क्षेत्र में करियर बनाने के साथ ही लोग उस क्षेत्र से जुड़ी भिष्य की संभावनाओं पर भी गौर फरमाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ लोग अपने पैशन के हिसाब से करियर चुनते हैं तो कुछ अच्छी कमाई के हिसाब से. अगर आप अच्छे पैकेज वाले सुनहरे करियर ऑप्शंस तलाश रहे हैं तो यह लेख आपके लिए है.


सॉफ्टवेयर क्रिएटर


सॉफ्टवेयर क्रिएटर (Software Creator) का काम सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट के निर्माण से जुड़ा होता है. अगर आप टेक्नोलोजी (Technology) के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो इसमें करियर बना सकते हैं. इस प्रोफेशन में क्रिएटिव समस्याओं से आपको जूझना पड़ेगा. इस फील्ड में जाने के लिए आपको कंप्यूटर का एक्सपर्ट होना पड़ेगा.


यह भी पढ़ें- Career For Women: इन क्षेत्रों में भविष्य संवार सकती हैं महिलाएं, मिलेंगे बेहतर मौके


कोडिंग-डिकोडिंग, प्रोग्रामिंग एंड डिजाइनिंग (Programming and Designing)  के अलावा आपके पास मैनेजमेंट के अच्छी स्किल्स भी होनी चाहिए.


वेब डिजाइनर


वेब डिजाइनर (Web Designer) बेहतर करियर के लिए बहुत अच्छा क्षेत्र है. अगर आपको पेज फॉर्मेट, मल्टिपल कलर कॉम्बिनेशन और ध्यान खींचने वाली तस्वीरों से खेलने में मजा आता है तो यह फील्ड आपके लिए है. इस क्षेत्र में आपको आगे बढ़ने के बहुत मौके मिलेंगे.


इस क्षेत्र में मुख्य रूप से आपको वेबसाइट क्रिएशन (Website Creation) का काम करना पड़ सकता है. 


यह भी पढ़ें- कोरोना काल में इनकम और सेहत एक साथ!, जानिए योग से कैसे कर सकते हैं मोटी कमाई


इन्वेस्टमेंट बैंकर


इन्वेस्टमेंट बैंकिंग (Investment Banking) की फील्ड में आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी. मेहनत करने के साथ-साथ आपके पास स्टॉक मार्केट, फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट ट्रेड की अच्छी समझ भी होनी चाहिए. इन सब चीजों के अलावा आपके पास बेस्ट कम्युनिकेशन स्किल्स भी होनी चाहिए, तभी आप अपने क्लाइंट को संतुष्ट कर पाएंगे.


इस फील्ड में आपको मुख्य रूप से मार्केट रिसर्च, डेटा एनालिसिस के काम रोजाना करने होते हैं. 


आंत्रप्रेन्योर


आंत्रप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship) आज-कल ज्यादातर लोगों की चाहत बनती जा रही है. ज्यादातर लोग अपना बिजनेस करना ही प्रिफर करते हैं. अगर आपके पास बिजनेस की अच्छी-खासी समझ है तो आप इस प्रोफेशन में आसानी से जा सकते हैं. अपना खुद का बिजनेस शुरू कीजिए और एक बार अगर आपका बिजनेस चल पड़ा तो फिर क्या बात होगी.


करियर से जु़ड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें