राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खबर, शिक्षा और चिकित्सा विभाग में 65 हजार पदों पर जल्द होंगी भर्तियां
Advertisement

राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खबर, शिक्षा और चिकित्सा विभाग में 65 हजार पदों पर जल्द होंगी भर्तियां

जानकारी के मुताबिक अस्पतालों के प्रबंधन के लिए पहली बार हॉस्पिटल केयर टेकर की भर्ती को मंजूरी दी गई. इस भर्ती के लिए एमबीए पास युवा आवेदन कर सकेंगे. इसमें पहले चरण में 55 पदों पर भर्तियां होंगी. अधिक जानकारी इस बारे में जल्द जारी की जाएगी.

राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खबर, शिक्षा और चिकित्सा विभाग में 65 हजार पदों पर जल्द होंगी भर्तियां

नई दिल्ली. राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खबर है. प्रदेश में आने वाले दिनों में 60 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ये भर्तियां चिकित्सा विभाग और शिक्षा विभाग में की जाएंगी. इसमें सबसे ज्यादा 60 हजार नियुक्तियां शिक्षा विभाग में की जाएंगी. 

दैनिक भास्कर में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया को लेकर वित्त विभाग से स्वीकृति मिल चुकी है. अब कैडर के अनुसार इन पदों पर भर्ती के लिए आरपीएससी या कर्मचारी चयन बोर्ड को अभ्यर्थना भेजने की तैयारी है. इसके बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. कुछ पदों पर भर्ती के लिए एजेंसी तय होना अभी बाकी है. लेकिन जल्द ही इन एजेंसियों को भी तय कर लिया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक अस्पतालों के प्रबंधन के लिए पहली बार हॉस्पिटल केयर टेकर की भर्ती को मंजूरी दी गई. इस भर्ती के लिए एमबीए पास युवा आवेदन कर सकेंगे. इसमें पहले चरण में 55 पदों पर भर्तियां होंगी. अधिक जानकारी इस बारे में जल्द जारी की जाएगी.

वहीं, इस बार लैब टेक्नीशियन और सहायक रेडियोग्राफर भर्ती के नियम बदलेंगे. भर्ती अब लिखित परीक्षा के जरिए होगी. इससे पहले इस पद पर भर्ती केवल डिप्लोमा या डिग्री में प्राप्त अंक, शैक्षिक योग्यता के अंकों के 70 प्रतिशत और अनुभव के अंकों के अधिकतम 30 प्रतिशत मिलाकर मेरिट तैयार की जा रही थी.

इधर, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट 2021 परीक्षा के रिजल्ट जारी करने की भी तैयारियां की जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रीट एग्जाम का आंसर की 20 अक्टूबर तक, जबकि रिजल्ट नवंबर में जारी किया जा सकता है.

WATCH LIVE TV

Trending news