Civil Court Bharti 2022: 10वीं पास, ग्रेजुएट्स के लिए बिहार सिविल कोर्ट में निकली बंपर भर्ती, ये है आवेदन की आखिरी तारीख
Bihar Civil Court Recruitment 2022: बिहार सिविल कोर्ट ने क्लर्क, स्टेनोग्राफर, कोर्ट रीडर कम डिपोजिशन राइटर और चपरासी/अर्दली (ग्रुप डी) समेत कई पदों कई पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक अभ्यर्थी कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट districts.ecourts.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.
Bihar Civil Court Recruitment 2022: बिहार सिविल कोर्ट में नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए शानदार खबर है. दरअसल, बिहार सिविल कोर्ट ने कई पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. कोर्ट ने क्लर्क (Clerk), स्टेनोग्राफर (Stenographer), कोर्ट रीडर कम डिपोजिशन राइटर (Court Reader cum Depository Writer) और चपरासी (Peon)/अर्दली (ग्रुप डी) समेत कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट districts.ecourts.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 20 सितंबर 2022 से हो चुकी है. यहां इस भर्ती से संबंधित सभी जरूरी डिटेल दी जा रही है.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 7692 पदों को भरा जाएगा. इनमें से क्लर्क के 3325 पदों पर और स्टेनोग्राफर के 1562 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है. जबकि, कोर्ट रीडर सह डिपोजिशन राइटर के 1132 पद और चपरासी/अर्दली 1673 पद शामिल हैं.
आवेदन की लास्ट डेट
बिहार सिविल कोर्ट में निकली इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर 2022 है.
आवेदन शुल्क
क्लर्क, स्टेनोग्राफर और कोर्ट रीडर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर 800 रुपये का भुगतान करना होगा.
चपरासी/अर्दली (ग्रुप डी) पदों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित है.
आवेदन के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता
1.क्लर्क के पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा कंप्यूटर का नॉलेज होना भी जरूरी है.
2.स्टेनोग्राफर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ स्टेनोग्राफी का सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
3.कोर्ट रीडर कम डिपोजिशन राइटर के पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट डिग्री के साथ हिंदी या अंग्रेजी में टाइपिंग का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
4.चपरासी/अर्दली (ग्रुप डी) के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए.