ऐसे कैंडिडेट्स जो सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, उनके पास बेहतरीन अवसर है. अगर आप भी सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं, तो बिना एग्जाम दिए गवर्मेंट जॉब पाने के इस मौके को हाथ से न जाने दें.
Trending Photos
Bihar Office Attendant Bharti 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, उनके पास बेहतरीन अवसर है. अगर आप भी सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं, तो बिना एग्जाम दिए गवर्मेंट जॉब पाने के इस मौके को हाथ से न जाने दें. दरअसल, बिहार के डीएसटी (DST) में बंपर भर्ती निकाली गई है.
डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Department Of Science And Technology) बिहार के क्षेत्रीय कार्यालयों में ऑफिस अटेंडेंट के 238 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 23 सितंबर 2022 से हो चुकी है. इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट dst.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी देखने के लिए इस यहां क्लिक करें.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए ऑफिस अटेंडेंट के कुल 238 पदों को भरा जाएगा. इसमें अनारक्षित वर्ग के 99 पद, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 24 पद और एमबीसी के 40 पद शामिल हैं. जबकि, एससी कैटेगरी के 65 पद, एसटी कैटेगरी के 2 पद और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 8 पद रिजर्व हैं.
आवेदन की अंतिम तिथि
ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2022 हैं.
आवेदन के लिए योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
आयु सीमा
ऑफिस अटेंडेंट के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेड्स की आयु 18 साल से 37 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों को एज लिमिट में छूट मिलेगी.
ऐसे किया जाएगा कैंडिडेट्स का सेलेक्शन
ऑफिस अटेंडेंट के लिए अभ्यर्थियों का सेलेक्शन 10वीं में प्राप्त नंबर्स के आधार पर किया जाएगा. इन नंबर्स के आधार पर एक मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और पदों के 3 गुना अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया जाएगा.