Bihar TET News: अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, अब बस एक बार पास करना होगा टीईटी
Advertisement

Bihar TET News: अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, अब बस एक बार पास करना होगा टीईटी

Bihar TET News: सरकार ने अन्य राज्यों की तरह इसके प्रमाणपत्र की वैधता को बढ़ाकर आजीवन करने का फैसला लिया है. 

Bihar TET News: अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, अब बस एक बार पास करना होगा टीईटी

नई दिल्ली: Bihar TET News: बिहार के जो युवा सरकारी शिक्षक बनने का सपना देखते हैं, उनके लिए एक खुशखबरी है. अब उन्हें किसी भी शिक्षक भर्ती में आवेदन करने के लिए एक बार ही बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) पास करनी होगी. क्योंकि सरकार ने अन्य राज्यों की तरह इसके प्रमाणपत्र की वैधता को बढ़ाकर आजीवन करने का फैसला लिया है. 

इसे भी पढ़ें- Success Tips: बनना चाहते हैं सफल करियर, तो रतन टाटा की इन बातों को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए

पहले  7 साल में समाप्त हो जाती थी वैधता
दरअसल, इससे पहले TET के सर्टिफिकेट की वैधता सिर्फ 7 साल थी. यानी इसके बाद किसी शिक्षक भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को वापस परीक्षा पास करनी पड़ती थी. इस फैसले के संबंध में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के हालिया निर्देश पर शिक्षा विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस नोटिफिकेशन में बताया गया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाणपत्र की वैधता 11 फरवरी 2012 के प्रभाव से ताउम्र (वैलिड फॉर लाइफ) होगी. मतलब इसके बाद से पास उम्मीदवार अब कभी आवेदन कर सकते हैं.

शिक्षक बनने के लिए TET अनिवार्य 
दरअसल, अब किसी भी सरकारी विद्यालय में टीचर बनने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) पास करना अनिवार्य है. इसके लिए हर साल राज्यों की ओर से परीक्षा का आयोजन कराया जाता है. हालांकि, राज्य स्तरी TET के जरिए आप उसी राज्य में आवदेन कर सकते हैं. वहीं, सीबीएसई की CTET का आयोजन कराया जाता है. इसमें पास होने वाले उम्मीदवार किसी भी राज्य और केंद्र स्तर के विद्यालयों में बतौर शिक्षक आवेदन कर सकते हैं. 

Trending news