BPSC ने निकाले प्रोजेक्ट मैनेजर के लिए नोटिफिकेशंस, जानें आवेदन की प्रक्रिया
Advertisement

BPSC ने निकाले प्रोजेक्ट मैनेजर के लिए नोटिफिकेशंस, जानें आवेदन की प्रक्रिया

कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष निर्धारित की गई है

BPSC ने निकाले प्रोजेक्ट मैनेजर के लिए नोटिफिकेशंस, जानें आवेदन की प्रक्रिया

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने  प्रोजेक्ट मैनेजर के 69 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 22 मई, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि वैकेंसीज से जुड़ी अन्य डिटेल...
 
वैकेंसीज डिटेल
प्रोजेक्ट मैनेजर  - 69 पद

  1. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन में प्रोजेक्ट मैनेजर की नौकरी
  2. सरकारी नौकरी के लिए निकाले पद
  3. जल्द करें आवेदन

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं आरक्षण के दायरे में आने वाले कैंडिडेट्स और महिलाओं के लिए सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान किया गया है.

क्वालिफिकेशन
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ सिविल इंजीनियरिंग/ मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग/ टेक्सटाइल इंजीनियरिंग/ केमिकल इंजीनियरिंग/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग या इंजीनियरिंग की किसी अन्य शाखा में कम-से-कम द्वितीय श्रेणी से पास या समकक्ष डिग्री आवश्यक है या फिर किसी मान्यत प्राप्त यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र या गणित या सांख्यिकी या भौतिक विज्ञान या रसायन विज्ञान में कम से कम द्वितीय श्रेणी से ग्रेजुएट स्टूडेंट्स भी
इसके लिए आवेदन करन सकते हैं.  

सलेक्शन प्रॉसेस
इस पद के लिए कैंडिडेट्स का चयन रीटेन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर होगा. प्रारंभिक परीक्षा में जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल ही पूछे जाएंगे. इसमें भारतीय अर्थशास्त्र एवं उद्योग से 70 अंक के सवाल, समसामयिक घटनाओं से 40 अंक के सवाल और मानसिक क्षमता से जुड़े 40 अंक के सवाल पूछे जाएंगे. ये सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे. इसके बाद मुख्य परीक्षा में चार सब्जेक्ट्स होंगे, जिसमें सामान्य हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षा 100-100 अकों की होगी और सामान्य ज्ञान की परीक्षा 200 अंकों की होगी. इसके अलावा, वैकल्पिक सब्जेक्ट्स की परीक्षा भी 200 अंकों की होगी. प्रत्येक परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. इसमें सफल होने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जो 100 अंकों का है.

आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क के तौर पर जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 600 रुपए का भुगतान करना होगा, वहीं आरक्षण के दायरे में आने वाले कैंडिडेट्स, महिला और दिव्यांग कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 150 रुपए का भुगतान करना होगा. कैंडिडेट्स आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों के जरिए भी  कर सकते हैं. वहीं ऑनलाइन आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर विजिट करना होगा. यहां पर सावधानीपूर्वक फॉर्म को भरने के बाद उसे सबमिट कर दें.

महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 22 मई, 2020
वेबासाइटः www.bpsc.bih.nic.in

Trending news