सिंगल लड़कियों को प्यार करने के लिए मिलेगी 'डेटिंग लीव', इन कंपनियों ने शुरू की सुविधा
Advertisement

सिंगल लड़कियों को प्यार करने के लिए मिलेगी 'डेटिंग लीव', इन कंपनियों ने शुरू की सुविधा

आप जिस कंपनी में नौकरी करती हैं, वहां पर अगर आपको डेटिंग के लिए छुट्टी मिलने लगे तो (Dating Leave) कैसा हो. यदि आपको भी यह सुविधा मिलने लगे तो शायद आप खुशी से उछल पड़े.

20 से 30 साल की उम्र वाली लड़कियां एक साल में 8 डेटिंग लीव ले सकेंगी. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : आप जिस कंपनी में नौकरी करती हैं, वहां पर अगर आपको डेटिंग के लिए छुट्टी मिलने लगे तो (Dating Leave) कैसा हो. यदि आपको भी यह सुविधा मिलने लगे तो शायद आप खुशी से उछल पड़े. यूं तो ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए आपको कई बार बहाने तक बनाने तक पड़ जाते हैं लेकिन दो कंपनियों ने अपने यहां काम करने वाली महिला कर्मचारियों के लिए 'डेटिंग लीव' की सुविधा शुरू की है. पहली बार में शायद आपको इस पर यकीन नहीं हो रहा है लेकिन यह है पूरी तरह सही.

इसलिए लिया डेटिंग लीव का फैसला

मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार दोनों चाइनीज कंपनियों ने महिलाओं के ज्यादातर समय आउटफिट डेस्क पर काम करने के कारण ऐसा किया है. कंपनी का मानना है कि ऐसे में महिलाओं को अपनी निजी जिंदगी के लिए समय नहीं मिल पाता. इसलिए महिलाओं को कंपनी की तरफ से डेटिंग लीव देने का फैसला किया गया है.

कंपनियों की पहल को सराहा
चीन के झेहिआंग शहर में स्थित दोनों कंपनियों की इस पहल को सोशल मीडिया पर जमकर सराहा जा रहा है. कई महिलाओं ने कंपनी की इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि अब महिलाएं पुरुषों के साथ वक्त बिता सकेंगी. इससे उनकी लाइफ खुशहाल बनेगी. रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं को एक साल में 8 डेटिंग लीव की सुविधा दी गई है.

हालांकि कंपनियों की तरफ से दी जाने वाली इस लीव का फायदा हर आयु वर्ग की महिलाएं नहीं उठा सकेंगी. इसका फायदा केवल 20 साल से 30 साल के बीच की महिलाएं उठा सकेंगी. इससे पहले चीन के इसी शहर में स्थित एक स्कूल ने हर महीने टीचर्स को दो दिन हॉफ डे देने का फैसला किया था. इसे स्कूल की तरफ से 'लव लीव' का नाम दिया गया.

Trending news