CISF, BSF, CRPF Bharti 2021: जानें कब आएगा नोटिफिकेशन, देखें डिटेल
Advertisement

CISF, BSF, CRPF Bharti 2021: जानें कब आएगा नोटिफिकेशन, देखें डिटेल

भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 31 मार्च को जारी किया जाना था. लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से नोटिफिकेशन को स्थगित कर दिया गया था. वहीं, अब कोरोना कर्फ्यू की वजह से कई राज्यों में स्थितियां सामान्य होने लगी हैं.

CISF, BSF, CRPF Bharti 2021: जानें कब आएगा नोटिफिकेशन, देखें डिटेल

नई दिल्ली. कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से CISF, NSF, CRPF, NIA, असम राइफल्स सहित अन्य के 40 हजार पदों पर कॉन्स्टेबल की भर्ती की जाएगी. ये भर्ती जीडी कॉन्स्टेबल के तहत होगी. भर्ती के लिए नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. 

इससे पहले भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 31 मार्च को जारी किया जाना था. लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से नोटिफिकेशन को स्थगित कर दिया गया था. वहीं, अब कोरोना कर्फ्यू की वजह से कई राज्यों में स्थितियां सामान्य होने लगी हैं. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नोटिफिकेशन 10 से 15 जून तक जारी कर दिया जाएगा. जबकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जुलाई तक चलेगी. 

आवेदन की योग्यता
एसएससी जीडी कॉन्सटेबल परीक्षा 2021 के लिये वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्‍होंने कक्षा 10वीं की परीक्षा पास कर ली है. 

आयु सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि भारत सरकार के नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

ऐसे कर सकेंगे आवेदन
1- आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2- ऑफिशियल वेबसाइट पर एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
3- नोटिफिकेशन में दी डिटेल्स पढ़ लें.
4- उसके बाद नीचे दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. 
5- मांगी जानकारी को दर्ज करें और फीस भरकर सबमिट बटन पर इंटर करें.
6- फॉर्म सबमिट होने के बाद एक मैसेज आएगा. साथ ही फॉर्म एक प्रति भी डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

WATCH LIVE TV

Trending news