Jobs in Delhi: दिल्ली सरकार के रोजगार 2.0 ऐप से पाएं नौकरी, सभी जानकारियां एक प्लेटफॉर्म पर
केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) का नौकरी के लिए बनाए पोर्टल-1.0 के बाद अब रोजगार बाजार 2.0 पोर्टल की तैयारी में हैं. इसे देश में अपनी तरह का पहला ऐसा जॉब (Job) मैचिंग डिजिटल प्लेटफॉर्म कहा जा रहा है, जहां एंट्री लेवल पर युवाओं को आवेदन का मौका मिलेगा.
Trending Photos

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) का नौकरी के लिए बनाए पोर्टल-1.0 के बाद अब रोजगार बाजार 2.0 पोर्टल की तैयारी में हैं. इसे देश में अपनी तरह का पहला ऐसा जॉब (Job) मैचिंग डिजिटल प्लेटफॉर्म कहा जा रहा है, जहां एंट्री लेवल पर युवाओं को आवेदन का मौका मिलेगा. रोजगार बाजार 2.0 (Rozgaar Bazaar) में कौशल प्रशिक्षण, करियर गाइडेंस और काम के लिए ट्रेनिंग विकसित करने के लिए साधन होंगे और मोबाइल ऐप (Mobile App) भी मुहैया कराया जाएगा.
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और रोजगार मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बारे में बताया कि रोजगार बाजार 1.0 पोर्टल पिछले साल अगस्त में सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा कोरोना महामारी के दौरान लॉन्च किया गया. इससे कोविड के समय बेरोजगार हुए युवाओं और छोटे व्यापारियों को काफी फायदा मिला. अब रोजगार बाजार 2.0 पोर्टल के लिए 14 अक्तूबर को रोजगार विभाग की ओर से निविदाएं मंगाई गई हैं. नया पोर्टल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर आधारित होगा.
Selfie Resume: अच्छी नौकरी पाने के लिए बनिए स्मार्ट, सेल्फी रेज्यूमे भेज कर करें Employer को इंप्रेस
दिल्ली सरकार की तरफ से जानकारी मिली है कि उसने रोजगार बाजार 2.0 का पोर्टल विकसित करने के लिए निविदा जारी की है. ये पोर्टल कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की मदद से योग्यता और रोजगार को मैच करेगा. इसके जरिए युवाओं को रोजगार से जुड़ी सेवाओं और जानकारियों को एक ही जगह देखा जा सकेगा.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा बताया कि ‘‘रोजगार बाजार के मौजूदा पोर्टल पर 14 लाख से ज्यादा लोग रजिस्टर हैं और 10 लाख नौकरियां मौजूद हैं. भारत में किसी भी राज्य की सरकार का रोजगार मंच इतना सफल नहीं हुआ है. इसी कारण इसका 2.0 की तैयारी कर लीगई है. मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि रोजगार बाजार 2.0 अपनी तरह का पहला मंच होगा, जो किसी भी राज्य सरकार द्वारा अपने नागरिकों को रोजगार संबंधी सभी सेवाएं देने का काम करेगा.
Watch Live TV
More Stories