DU Recruitment 2021: कई पदों पर निकली वैकेंसी, यहां जानें एप्लीकेशन प्रोसेस
Advertisement

DU Recruitment 2021: कई पदों पर निकली वैकेंसी, यहां जानें एप्लीकेशन प्रोसेस

Delhi University Recruitment 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी में जेआरएफ समेत कई पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली गई है. 

DU Recruitment 2021: कई पदों पर निकली वैकेंसी, यहां जानें एप्लीकेशन प्रोसेस

नई दिल्ली: Delhi University Jobs 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ एंथ्रोपोलॉजी में जेआरएफ, प्रोजेक्ट असिस्टेंट व लैब असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ ही अभ्यर्थियों को रेज्यूमे और डॉक्यूमेंट्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी के पते पर भेजना होगा. 

वैकेंसी व सैलरी डिटेल (DU Jobs 2021 Vacancy & Salary Detail)

  • जेआरएफ- 31,000 + 24% HRA- 38,440
  • प्रोजेक्ट असिस्टेंट- 31000, फर्स्ट ईयर- 31000, सेकंड ईयर- 32,390, थर्ड ईयर- 33,780
  • लैब अटेंडेंट- 15,800, फर्स्ट ईयर- 15,800, सेकंड ईयर 16,500, थर्ड ईयर- 17,200

यह भी पढ़ेंः- UPSC IFS Main 2020: आयोग ने जारी किया फाइनल स्कोरकार्ड, Download @upsc.gov.in

योग्यता (DU Jobs 2021 Eligibility)

  • जेआरएफ पोस्ट पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के पास एंथ्रोपोलॉजी से MSc की डिग्री होनी चाहिए. UGC-NET एग्जाम क्वालीफाई किया हो.
  • प्रोजेक्ट असिस्टेंट पोस्ट पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के पास एंथ्रोपोलॉजी और एलाइड साइंस में एमएससी की डिग्री होनी चाहिए.
  • लैब अटेंडेंट के पदों पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के पास एंथ्रोपोलॉजी और एलाइड साइंस में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए. 

कहां भेजे आवेदन 
इन पदों पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को अपना एप्लीकेशन फॉर्म ई-मेल या डाक के माध्यम से दिल्ली यूनिवर्सिटी के पते पर भेजना होगा. अभ्यर्थियों को 11 दिसंबर 2021 तक दिल्ली यूनिवर्सिटी के पते पर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भेजना होगा. 

प्रोफेसर केएन सारास्वती, प्रिंसिपल इनवेस्टिगेटर; रूम नंबर 16, डिपार्टमेंट ऑफ एंथ्रोपोलॉजी, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, दिल्ली- 110007

ईमेल- knsaraswathyanthro@gmail.com

यह भी पढ़ेंः- CBSE Term-1 Exam: 12वीं अकाउंट्स सॉल्व करने में कम पड़ जाएगा समय, अभी अपनाएं ये Expert Tips

WATCH LIVE TV

Trending news