फाइनेंस मिनिस्ट्री ने RBI में इस पद के लिए मंगाए आवेदन, 2 लाख से ज्यादा है सैलरी
Advertisement
trendingNow1558186

फाइनेंस मिनिस्ट्री ने RBI में इस पद के लिए मंगाए आवेदन, 2 लाख से ज्यादा है सैलरी

विरल आचार्य के आरबीआई के डिप्टी गवर्नर पद से इस्तीफा देने के बाद फाइनेंस मिनिस्ट्री ने केंद्रीय बैंक के इस पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. विरल आचार्य आरबीआई के मौद्रिक नीति विभाग और मॉडलिंग यूनिट देखते थे.

फाइनेंस मिनिस्ट्री ने RBI में इस पद के लिए मंगाए आवेदन, 2 लाख से ज्यादा है सैलरी

नई दिल्ली : विरल आचार्य के आरबीआई के डिप्टी गवर्नर पद से इस्तीफा देने के बाद फाइनेंस मिनिस्ट्री ने केंद्रीय बैंक के इस पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. विरल आचार्य आरबीआई के मौद्रिक नीति विभाग और मॉडलिंग यूनिट देखते थे. अब मंत्रालय ने RBI के डिप्टी गवर्नर पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, इस पद पर तीन साल के लिए नियुक्ति की जाएगी. तीन साल की अवधि पूरी होने पर संबंधित व्यक्ति की पुनर्नियुक्ति की जा सकती है. आपको बता दें आरबीआई में गवर्नर के अलावा चार डिप्टी गवर्नर होते हैं. अभी तीन डिप्टी गवर्नर एनएस विश्वनाथन, बीपी कानूनगो और एमके जैन हैं. इसके अलावा आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त है. पद से संबंधित योग्यता, वेतनमान और अन्य जानकारी के लिए आगे पढ़ें...

पद का नाम : डिप्टी गवर्नर

आयु-सीमा : RBI के डिप्टी गवर्नर पद के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 24 जुलाई को 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.

योग्यता एवं अनुभव
आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में 25 साल या इससे ज्यादा का अनुभव हो. इसमें सचिव या उसके समकक्ष स्तर पर काम करने वाले अधिकारी शामिल हैं. जिनके पास भारतीय या इंटरनेशनल पब्लिक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन में 25 साल का अनुभव हो, वे भी आवेदन के लिए पात्र होंगे.

वेतन एवं भत्ते : मंत्रालय के नोटिस के अनुसार इस पद के लिए वेतन 2.25 लाख रुपये (लेवल 17) है.

ऐसे करें आवेदन
निर्धारित प्रारूम में एप्लीकेशन के साथ अपना रिज्यूमे, एक पासपोर्ट साइज फोटो, नाम, पता और तीन रेफरेंस (पूरी जानकारी के साथ) नीचे दी गई पते पर जमा करें. पता इस प्रकार है...

Sanjay Kumar Mishra
Under Secretary (BO.I)
Department of Financial Services
Ministry of Finance, 3rd floor
Jeevandeep Building, Parliament Street
New Delhi – 110 001

दूरभाष : 011-23748766, फैक्स : 011-23748766
ई-मेल : bo1@nic.in

पद से जुड़ी अधिक जानकारी और एप्लीकेशन फॉर्म के फार्मेट के लिए यहां क्लिक करें

Trending news

;