HCL टेक्‍नोलॉजी में निकलीं 1000 नौकरियां, जल्‍द करें एप्‍लाई
Advertisement

HCL टेक्‍नोलॉजी में निकलीं 1000 नौकरियां, जल्‍द करें एप्‍लाई

एचसीएल टेक्नोलॉजीज गुरुवार को कहा कि उसने विजयवाड़ा में एक सूचना-प्रौद्योगिकी केंद्र की स्थापना की है.

एचसीएल ने घोषणा की थी कि वह लखनऊ और आसपास के इलाकों से करीब एक हजार युवाओं को रोजगार देगी. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : एचसीएल टेक्नोलॉजीज और अमेरिका के स्टेट स्ट्रीट कॉरपोरेशन के संयुक्त उद्यम एचसीएल एसएसएचएस (स्टेट स्ट्रीट एचसीएल सर्विसेज) ने गुरुवार (13 सितंबर) को कहा कि उसने विजयवाड़ा में एक सूचना-प्रौद्योगिकी केंद्र की स्थापना की है. इससे 1,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने बंबई शेयर बाजार भेजी सूचना में कहा है कि 63 हजार वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में फैले इस केंद्र में विभिन्न पदों पर 1,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. कंपनी ने कहा कि इस केंद्र में वाणिज्य और वित्त क्षेत्र में स्नातकोत्तर और स्नातक की डिग्री हासिल करने वाले विद्यार्थियों की नियुक्ति की जाएगी. इससे पहले एचसीएल ने घोषणा की थी कि लखनऊ और आसपास के इलाकों से करीब एक हजार युवाओं को रोजगार देगी. 

हायर यूपी में देगी 4000 नौकरियां
इससे पहले चीनी टिकाऊ उपभोक्ता माल निर्माता कंपनी हायर ने उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा में 3,069 करोड़ रुपये का औद्योगिक पार्क स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ 123 एकड़ भूमि के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि इस नई सुविधा से कंपनी को भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने और पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी. यह दो चरणों में 4 वर्षों में किया जाएगा और 4,000 लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार सृजित करेगा.

हायर करेगी 3000 करोड़ का निवेश
कंपनी 4 वर्षों में दो चरणों में पूरी राशि का निवेश करेगी तथा इस प्रस्तावित इकाई से उत्पादन वर्ष 2020 के मध्य तक शुरू होगा. हायर इंडिया के अध्यक्ष एरिक ब्रैगन्जा ने बताया, 'इस परियोजना में कुल 3,069 करोड़ रुपये का निवेश होगा.' उन्होंने दावा किया, 'यह हमारे उद्योग (टिकाऊ उपभोक्ता माल खंड) में सबसे बड़ा औद्योगिक पार्क होगा.' नए संयंत्र के पूरी तरह से बन जाने पर यहां एक वर्ष में 20 लाख रेफ्रिजरेटर, 10 लाख इकाई एलईडी टीवी, वाशिंग मशीनों और एयरकंडीशनरों की 10 लाख इकाइयों का उत्पादन करने की क्षमता होगी.

इनपुट एजेंसी से भी

ये भी देखे

Trending news