नई दिल्ली. फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. क्योंकि हिमाचल प्रदेश के वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती की जा रही है. हालांकि भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 5 जुलाई को जारी किया जाएगा. शॉर्ट नोटिस के अनुसार, फॉरेस्ट गार्ड के कुल 311 पदों पर भर्ती होनी है. यह भर्तियां हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में होंगी. इसके लिए आवेदन 06 जुलाई से 19 अगस्त 2021 तक भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट hpforest.nic.in पर  जाकर आवेदन  कर सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Assam Rifles Rally 2021: स्पोर्ट्स कोटे के तहत कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई


मीडिया रिपोर्ट्स  के मुताबिक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पहले शॉर्टलिस्ट  किया जाएगा. इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का 21 सितंबर से 20 अक्टूबर 2021 तक फिजिकल टेस्ट होगा. इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों का 31 अक्टूबर 2021 को एग्जाम होगा. वहीं, परीक्षा का रिजल्ट 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक जारी कर दिया जाएगा. 


ऐसे कर सकेंगे आवेदन 
- सबसे पहले अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट hpforest.nic.in पर जाना होगा.
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा.


IBPS RRB 2021: क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के 12958 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख आज, जल्द करें अप्लाई


- फॉरेस्ट गार्ड का फॉर्म भरना होगा.
- फॉरेस्ट  गार्ड का फॉर्म भरकर फीस जमा करनी होगी.
- फीस जमा करने के बाद सबमिट  करें.
- एक प्रति  डाउनलोड कर अपने पास रख लें.


WATCH LIVE TV