IAS Interview Questions: ऐसा कौन-सा जानवर है, जो तीन साल तक सो सकता है?
Advertisement

IAS Interview Questions: ऐसा कौन-सा जानवर है, जो तीन साल तक सो सकता है?

IAS Interview Questions: कुछ ऐसे ही सवाल हम भी लेकर आए हैं. देखिए आप कितने  सही जवाब दे पाते हैं...

IAS Interview Questions: ऐसा कौन-सा जानवर है, जो तीन साल तक सो सकता है?

नई दिल्ली:  देश के सबसे बड़े सूबे (जनसंख्या के हिसाब से) उत्तर प्रदेश में इस वक्त राजनीतिक सरगर्मी तेज है. बताया जा रहा है कि पूर्व IAS अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा (AK Sharma) को मंत्री बनाया जा सकता है. अगर ऐसा होता है, तो यह पहली बार नहीं होगा, जब कोई IAS राजनीति में कदम रखेगा. दरअसल, ब्यूरोक्रेसी राजनीति के इतने नजदीक होती है, कि कई बार IAS इस फील्ड में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला लेते हैं. हालांकि, यह बात भी है कि ब्यूरोक्रेसी में आना राजनीति से कहीं ज्यादा कठिन है. 

ये भी पढ़े- Knowledge: गैस सिलेंडर के पट्टी पर लगे कोड का मतलब जानते हैं?  सीधे आपकी सुरक्षा से है संबंध

दरअसल, किसी भी व्यक्ति को ब्यूरोक्रेसी में शामिल होने के लिए सबसे पहले UPSC की सिविल सेवा परीक्षा पास करनी होती है. इसमें भी कई चरण होते हैं. कई अभ्यर्थी प्रीलिम्स पास कर जाते हैं, लेकिन मैंस में अटक जाते हैं. तो कई ऐसे होते हैं, जो मैंस पास कर जाते हैं, लेकिन इंटरव्यू में अटक जाते हैं. बताया जाता है कि इंटरव्यू आने तक मामला काफी मुश्किल हो जाता है. इंटरव्यू पैनल में बैठे लोग कई बार ऐसे सवाल पूछ लेते हैं, जो अभ्यर्थी के विषय से हटकर होते हैं. कुछ ऐसे ही सवाल हम भी लेकर आए हैं. देखिए आप कितने सही जवाब दे पाते हैं...

सवाल: फ्लिपकार्ट पर बिकने वाला पहला सामना क्या था? 
जवाब:  किताब (दरअसल, पहले यह  सिर्फ एक किताब बेचनी वाली साइट थी.)

सवाल:  ऐसा कौन-सा जानवर है, जो तीन साल तक सो सकता है? 
जवाब: घोंघा

सवाल: गोल्फ बॉल पर कितने डिंपल्स होते हैं?
जवाब: 363

सवाल: ऐसा कौन-सा फल है, जिसका बीज फल के बाहर होता है? 
जवाब: स्ट्रॉबेरी

सवाल: ऐसा कौन-सा जानवर, जो कभी नहीं मरता? 
जवाब:  जेलीफिश 

सवाल:  राष्ट्रगीत किसने लिखा था?
जवाब: बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय 

सवाल:  राष्ट्रीय ध्वज में कितने रंग होते हैं?
जवाब:  चार (अक्सर लोग चक्र का नीला रंग गिनना भूल जाते हैं)

Trending news