सरकारी नौकरी: बैंक पीओ और मैनेजमेंट ट्रेनी की बंपर वैकेंसीज, जानें किस बैंक में कितनी हैं वैकेंसीज
Advertisement

सरकारी नौकरी: बैंक पीओ और मैनेजमेंट ट्रेनी की बंपर वैकेंसीज, जानें किस बैंक में कितनी हैं वैकेंसीज

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी (Probationary Officer (PO)/ Management Trainee (MT) ) के 1417 पदों के लिए वैकेंसीज निकाली हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:CRP PO/MT-X, आज भी बड़ी संख्या में युवा बैंकिंग सेक्टर (Banking sector) में अपना करियर देखते हैं, ऐसे ही युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी (Probationary Officer (PO)/ Management Trainee (MT) ) के 1417 पदों के लिए वैकेंसीज निकाली हैं. इसके जरिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में रिक्त पदों के भरा जाएगा. इनमें सबसे ज्यादा नियुक्तियां बैंक ऑफ इंडिया में होगी. बैंक ऑफ इंडिया में नियुक्तियों की संख्या 734 है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त, 2020 है. एग्जाम अक्टूबर माह में होगी.

  1. आईबीपीएस ने बैंक पीओ और एमटी के लिए निकाली वैकेंसीज 
  2. 1417 पदों पर होगी भर्ती 
  3. 26 अगस्त, 2020 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन 
  4.  

किस बैंक में कितनी वैकेंसी
-बैंक ऑफ इंडिया: 734 पद    
-बैंक ऑफ महाराष्ट्र : 250 पद
-पंजाब ऐंड सिंध बैंक: 83 पद
-यूको बैंक: 350
कुल वैकेंसीजः 1417

क्वालिफिकेशन
इस एग्जाम में शामिल होने के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या फिर इंस्टीट्यूट से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट होना जरूरी है.

आयु-सीमा
आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के आवेदकों को तीन साल और एससी/ एसटी आवेदकों को पांच साल की छूट का प्रावधान किया गया है. दिव्यांगों के लिए यह छूट 10 साल होगी. आयु-सीमा की गणना 01 अगस्त, 2020 के आधार पर की जाएगी.

सलेक्शन प्रोसेस
पीओ के सलेक्‍शन के लिए कैंडिडेट्स को तीन चरणों की परीक्षा से गुजरना होगा. कैंडिडेट्स का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. मेरिट सूची को तैयार करने में सिर्फ मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों को जोड़ा जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा का उद्देश्य मुख्य परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट करना होता है.

पहला चरण
पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का है, जो कि ऑनलाइन परीक्षा है.
-इंग्लिश लैंग्‍वेज : इससे संबंधित 30 क्वैश्चंस पूछे जाएंगे, जो 30 मार्क्स का होता है, इसके लिए आपको केवल 20 मिनट का समय मिलेगा.
-क्‍वांटिटेटिव एप्टिट्यूड : इस सेक्शन से 35 क्वैश्चंस पूछे जाएंगे। यह 35 मार्क्स का होता है, इसके लिए 20 मिनट का समय निधारित किया गया है.
-रीजनिंग एबिलिटी: इस सेक्शन से 35 सवाल पूछे जाएंगे और यह 35 मार्क्स का होता है. इसके लिए भी आपको केवल 20 मिनट का समय मिलेगा यानी पहले चरण का एग्जाम कुछ 100 अंकों का होता है और इसके लिए एक घंटे का समय निर्धारित किया गया है.

दूसरा चरण
पहले चरण में सफल रहने वाले कैंडिडेट्स को दूसरे चरण यानी मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है.
-रीजनिंग ऐंड कंप्यूटर एप्टिट्यूड: इससे 60 मार्क्स के 45 सवाल पूछे जाते हैं, जिसके लिए 60 मिनट का समय मिलता है.
-जनरल, इकोनॉमी, बैंकिंग अवेयरनेस: इस सेक्शन से 40 सवाल 40 मार्क्स के होते हैं, इसके लिए 35 मिनट का समय निर्धारित किया गया है.
-इंग्लिश लैंग्वेज: इससे 40 मार्क्स के 35 सवाल पूछे जाते हैं, इसके लिए 40 मिनट का समय मिलता है.
-डाटा एनालिसिस ऐंड इंटरप्रिटेशन: इससे 60 मार्क्स के 35 सवाल पूछे जाते हैं, इसके लिए 45 मिनट का समय मिलता है.
-इंग्लिश लैंग्वेज (लेटर राइटिंग ऐंड एसे) : इसमें बस दो सवाल पूछे जाते हैं और यह 25 मार्क्स का होता है. इसके लिए 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया है. इंग्लिश को छोड़ कर बाकि सेक्शन के सवाल हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषा में होते हैं. पहले और दूसरे चरण के एग्जाम में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है.

तीसरा चरण
दूसरे चरण में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को तीसरे चरण यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. यह 100 मार्क्स का होता है. 

आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है. एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए यह शुल्क 175 रुपये निर्धारित की गई है. शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड के जरिए कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए आईबीपीएस की वेबसाइट https://ibpsonline.ibps.in पर पहले लॉगइन करना होगा. यहां आपको ‘सीआरपी पीओ/ एमटी’ का लिंक मिलेगा. उसपर क्लिक करें. ऐसा करने से नया वेब पेज खुलेगा.अब यहां  “CLICK HERE TO APPLY ONLINE FOR CRPPROBATIONARY OFFICERS/ MANAGEMENT TRAINEES (CRP-PO/MT-X)” लिंक पर क्लिक आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 26 अगस्त , 2020
- प्रारंभिक परीक्षा : 3, 10 और 11 अक्टूबर, 2020
- प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम : अक्टूबर/नवंबर में संभावित  
- मुख्य परीक्षा : 28 नवंबर, 2020
- मुख्य परीक्षा का परिणाम : दिसंबर में संभावित  
- इंटरव्यू : जनवरी / फरवरी 2021
वेबसाइट: https://www.ibps.in

 

Trending news