IBPS RRB 2021: क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के 12958 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख आज, जल्द करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow1929895

IBPS RRB 2021: क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के 12958 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख आज, जल्द करें अप्लाई

इस भर्ती के लिए आईबीपीएस ने सात जून को कार्यालय सहायक (क्लर्क) और अधिकारी स्केल- I, II और III की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी. भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन सितंबर और अक्टूबर के महीने में किया जाएगा.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली. IBPS RRB Recruitment 2021: ग्रामीण बैंकों में 12, 958 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट  ibpsonline.ibps.in पर जाकर रात 12 बजे तक आवेदन कर दें. क्योंकि इसके बाद किसी  भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.

MP RTE Admission: अपने बच्चों को एडमिशन दिलाने वाले पालक 1 जुलाई तक जरूर कर लें यह काम

इस भर्ती के लिए आईबीपीएस ने सात जून को कार्यालय सहायक (क्लर्क) और अधिकारी स्केल- I, II और III की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी. भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन सितंबर और अक्टूबर के महीने में किया जाएगा.

आयु सीमा
आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर्स (स्केल III) पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरआरबी ऑफिसर्स (स्केल II) पद के लिए अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए. वहीं, ऑफिसर्स (स्केल I) पद के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए और ऑफिस असिस्टेंट मल्टीपर्पज- अभ्यर्थी की उम्र 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए. 

MP: प्राइवेट स्कूलों का पेंच, CBSE पैटर्न पर नहीं बनेगा 12वीं का रिजल्ट, जानें वजह

ऐसे करें आवेदन 
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. 
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
- फॉर्म भरें और  फीस जमा करें.
- फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर  अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.

WATCH LIVE TV

Trending news