Indian Army Bharti: क्या सरकार ने आयु सीमा में 2 साल की छूट दी है? जानें यहां
Advertisement

Indian Army Bharti: क्या सरकार ने आयु सीमा में 2 साल की छूट दी है? जानें यहां

इस समय भारतीय सेना में भर्ती के लिए 2 वर्ष की आयु सीमा में छूट दिए जाने की खबर वायरल हो रही है. इस खबर में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार की तरफ से आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट दिए जानें का एलान किया गया है. ऐसे में अभ्यर्थियों को बता दें कि यह फेक न्यूज है, कुछ शरारती तत्वों द्वारा एक न्यूज चैनल की खबर को एडमिट करके सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. 

Indian Army Bharti: क्या सरकार ने आयु सीमा में 2 साल की छूट दी है? जानें यहां

नई दिल्ली. भारतीय सेना में जाकर देश सेवा करना युवाओं का सपना होता है. भारतीय सेना द्वारा हर वर्ष 12वीं पास युवाओं के लिए कॉन्स्टेबल की हजारों पदों पर भर्तियां निकाली जाती हैं. वहीं, ग्रेजुएशन लेवल पर भी सेना की तरफ से भर्तियां की जाती हैं. 12वीं लेवल की भर्तियों के लिए वो युवा आवेदन करते हैं, जिनकी आयु 17.5 वर्ष से लेकर 21 वर्ष होती है. 

इस समय भारतीय सेना में भर्ती के लिए 2 वर्ष की आयु सीमा में छूट दिए जाने की खबर वायरल हो रही है. इस खबर में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार की तरफ से आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट दिए जानें का एलान किया गया है. ऐसे में अभ्यर्थियों को बता दें कि यह फेक न्यूज है, कुछ शरारती तत्वों द्वारा एक न्यूज चैनल की खबर को एडमिट करके सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. 

भारत सरकार या फिर इंडियन आर्मी की तरफ से भर्ती के लिए आयु सीमा में छूट को लेकर कोई एलान नहीं किया गया है. इधर, भारतीय सेना द्वारा कोरोना से स्थितियां सामान्य होने पर भर्ती को प्रक्रिया बहाल किए जाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, जल्द विभिन्न राज्यों में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. इसको लेकर इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस भी जारी किया जाएगा.

भारतीय सेना में भर्ती के लिए अभी है यह नियम
भारतीय सेना joinindianarmy.nic.in पर दी गई जानकारी के मुताबिक, Army-GD के लिए आयु सीमा 17.5 वर्ष से 21 वर्ष है. इसके साथ ही शैक्षणिक योग्यता 45 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास है. इस परीक्षा में सभी विषयों में न्यूनतम अंक 33 फीसदी जरूर होने चाहिए. हालांकि गोरखा महिला या पुरुष कैंडिडेट के लिए इसमें 10वीं पास ही काफी है. 

WATCH LIVE TV

Trending news