भारतीय सेना में निकली भर्ती, अभ्यर्थी इस तारीख तक करें आवेदन
Advertisement

भारतीय सेना में निकली भर्ती, अभ्यर्थी इस तारीख तक करें आवेदन

अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से संबंधित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग डिग्री पास होना चाहिए. अंतिम वर्ष/सेमेस्टर के अभ्यर्थियों को ध्यान देना चाहिए कि, उन्हें चयनित होने पर 1 अक्टूबर 2022 तक डिग्री की कॉपी सबमिट करनी होगी.

भारतीय सेना में निकली भर्ती, अभ्यर्थी इस तारीख तक करें आवेदन

नई दिल्ली. भारतीय सेना में नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खबर है. भारतीय सेना की तरफ से 59वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) और महिला अभ्यर्थियों के लिए 30वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) एंट्री के लिए विज्ञापन 8 मार्च को जारी किया है. इस भर्ती के तहत 191 पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं, जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर 6 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.

योग्यता
अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से संबंधित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग डिग्री पास होना चाहिए. अंतिम वर्ष/सेमेस्टर के अभ्यर्थियों को ध्यान देना चाहिए कि, उन्हें चयनित होने पर 1 अक्टूबर 2022 तक डिग्री की कॉपी सबमिट करनी होगी.

आयु सीमा
अभ्यर्थियों की आयु 1 अक्टूबर 2022 को 20-27 वर्ष होनी चाहिए. अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में जाकर चेक कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन सर्विसेस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा आयोजित किए जाने वाले पांच दिन चलने वाले इंटरव्यू प्रोसेस द्वारा किया जाएगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

 

Trending news