Indian Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे ने ग्रुप सी के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
Advertisement

Indian Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे ने ग्रुप सी के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

भारतीय रेलवे ने उत्तर-पूर्वी रेलवे के तहत ग्रुप सी के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी उत्तर-पूर्वी रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

Indian Railway Recruitment 2022: भारतीय रेलवे ने ग्रुप सी के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली: अगर आप भारतीय रेलवे में नौकरी करने को इच्छुक हैं, तो यह खबर आपके लिए है. भारतीय रेलवे ने उत्तर-पूर्वी रेलवे के तहत ग्रुप सी के पदों पर वैकेंसी निकाली है. यह वैकेंसी स्पोर्ट्स कोटे के तहत निकाली गई है. जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे उत्तर-पूर्वी रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आज यानी 26 मार्च 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की आखरी तारीक 25 अप्रैल 2022 है.

इस खेल से जुड़े खिलाड़ी कर सकते है आवेदन 
आपको बता दें कि उत्तर-पूर्वी रेलवे की तरफ से ग्रुप सी के कुल 21 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. यह वैकेंसी स्पोर्ट्स कोटे के तहत नीचे दिए गए इन खेलों से जुड़े खिलाड़ियो के लिए निकाली गई है. 
1. क्रिकेट (पुरुष) - 2 पद
2. कबड्डी (पुरुष) - 2 पद
3. बास्केट बॉल (पुरुष) - 1 पद
4. हॉकी (पुरुष) - 2 पद
5. हॉकी (महिला) - 2 पद
6. वॉली बॉल (पुरुष) - 2 पद
7. हैंड बॉल (पुरुष) - 2 पद
8. कुश्ती (पुरुष) - 2 पद
9. कुश्ती (महिला) - 2 पद
10. ऐथलैटिक्स (पुरुष) - 2 पद
11. ऐथलैटिक्स (महिला) - 1 पद
12. वेट लिफ्टिंग (महिला) - 1 पद

UPTET Result 2021: आज या कल जारी हो सकता है यूपीटीईटी का परिणाम, ऐसे कर सकेंगे चेक 

शैक्षिक योग्यता 
- लेवल (ए) - अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं में पास होना अनिवार्य है. 
- लेवल (बी) - साइंस विषय के साथ 12वीं पास होनी चाहिए.
- लेवल (सी) - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.
साथ ही हर एक पद पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन में दी गई स्पोर्ट्स योग्यता होनी चाहिए.

अधिकतम आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 1 जुलाई 2022 तक 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. नोटिफिकेशन के जरिए यह बताया गया है कि अधिकतम आयु सीमा में किसी भी तरह की कोई छूट नहीं दी जाएगी.

आवेदन शुल्क
आपको बता दें कि जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है, जबकि एससी, एसटी, महिला, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए है. 

ऐसे करें आवेदन 
1. सबसे पहले आप उत्तर-पूर्वी रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाएं. 
2. इसके बाद आप ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें. 
3. अब आपसे पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भरें. 
4. एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने से पहने अपनी फोटो और स्कैन सिग्नेचर को जांच लें.
5. इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर एप्लिकेशन फॉर्म जमा करें. 
6. अब आप एप्लिकेशन फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

Trending news