इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) में कई पदों के लिए नियुक्तियां की जाएंगी. ये भर्तियां सुपरवाइजर (हॉस्पिटेलिटी) के पदों के लिए की जाएंगी.
Trending Photos
नई दिल्ली : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) में कई पदों के लिए नियुक्तियां की जाएंगी. ये भर्तियां सुपरवाइजर (हॉस्पिटेलिटी) के पदों के लिए की जाएंगी. ये सभी पद कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर दो साल के लिए भरे जाएंगे. चयनित अभ्यर्थी का काम संतोषजनक होने पर कॉन्ट्रैक्ट की अवधि को आगे बढ़ाया जा सकता है. पदों पर भर्तियां वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर की जाएंगी. यदि आप भी संबंधित पदों के इच्छुक हैं तो वॉक-इन-इंटरव्यू में हिस्सा लें. पदों से संबंधित अन्य जानकारियां आगे पढ़ें..
वॉक-इन-इंटरव्यू का पता और तिथि
www.odishatv.in के अनुसार इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (IHM) – गोवा इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एंड एप्लाइड न्यूट्रीशन, ऑल्टो पोरवोरिम, बारडेज, गोवा-403521. दिनांक- 15 मार्च 2019. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गोवा में की जा सकती है. हालांकि इन उम्मीदवारों का ट्रांसफर/ पोस्टिंग देश में अन्य स्थानों पर किया जा सकता है. इस मामले में IRCTC का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा.
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त संस्थान से हॉस्पिटेलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन में फुल टाइम बीएससी की हो. साथ ही अभ्यर्थी को संबंधित इंडस्ट्री में प्रोडक्शन/ सर्विस/ ऑपरेशन में दो साल का अनुभव हो. टीचिंग एक्सपीरियंस और ट्रेनिंग पीरियड को अनुभव में नहीं माना जाएगा.
महत्वपूर्ण सूचना
- ईडब्ल्यूएस कोटे का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थी को इनकम और संपत्ति से संबंधित सर्टिफिकेट वॉक-इन-इंटरव्यू के समय प्रस्तुत करने होंगे.
- ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में संबंधित प्राधिकारी की तरफ से जारी किया गया प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा. यह प्रमाण-पत्र एक साल से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए.
- ऐसे उम्मीदवार को आईआरसीटीसी कैटरिंग डिपार्टमेंट में पहले भी सेवाएं दे चुके हैं, उन्हें चयन में वरीयता दी जाएगी.