ITBP Recruitment 2022: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, फार्मासिस्ट के पदों पर निकली भर्ती
ITBP ASI Recruitment 2022: भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन मांगे गए हैं. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट itbpolice.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. यहां देखें अन्य डिटेल...
ITBP ASI Recruitment 2022: भारतीय सेना में नौकरी करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए अच्छा मौका है. दरअसल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ( Indo Tibetan Border Police Force ) ने कुछ पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (फार्मासिस्ट) ( Assistant Sub Inspector, Pharmacist ) के पदों को भरा जाना है.
इंडो तिबेटीयन बॉर्डर पोलिस फोर्स ( ITBP ) ने इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 25 अक्टूबर से हो चुकी है. यहां इस भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण डिटेल दी जा रही है.
आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
इन पदों के लिए आवेदन आवेदन करने की शुरुआत 25 अक्टूबर 2022 से हो चुकी है.
आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 नवंबर 2022 है.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 24 पदों को भरा जाना है.
ऑफिशियल वेबसाइट
कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक www.itbpolice.nic.in पर क्लिक करके भी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, कैमेस्ट्री और बायोलॉजी विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा प्राप्त कैंडिडेट्स भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
आईटीबीपी की ओर से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 20 से 28 साल निर्धारित की गई है.
आवेदन शुल्क
अन रिजर्व, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के मेल कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी, महिला और भूतपूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.