Career Tips: क्रिकेट कमेंटेटर बनने के लिए करना होगा ये काम, मिलती है शानदार सैलरी
Advertisement

Career Tips: क्रिकेट कमेंटेटर बनने के लिए करना होगा ये काम, मिलती है शानदार सैलरी

Career Tips: कमेंट्री एक ऐसी फील्ड है, जो आपको फेम भी देती है और सैलरी भी. आइए जानते हैं इसके लिए क्या करना होता.

Career Tips: क्रिकेट कमेंटेटर बनने के लिए करना होगा ये काम, मिलती है शानदार सैलरी

नई दिल्ली: Career Tips: क्रिकेट ऐसा खेल है, जिसका भारत में काफी क्रेज है. एक दौर ऐसा आता है, जब बतौर बच्चे हम ये सोचते हैं कि एक दिन क्रिकेटर बनेंगे. कुछ लोग बन जाते हैं, कुछ की राहें अलग हो जाती हैं. लेकिन क्रिकेटर बनना ही है एक मात्र करियर ऑप्शन नहीं है, जो क्रिकेट से जुड़ा हो. बल्कि अपांयर से लेकर कमेंटेटर तक बनने का मौका होता है. कमेंट्री एक ऐसी फील्ड है, जो आपको फेम भी देती है और सैलरी भी. आइए जानते हैं इसके लिए क्या करना होता.

इन विषयों पर बनाएं पकड़
अगर आप क्रिकेट कमेंटेटर बनना चाहते हैं, तो कुछ ऐसे विषय हैं, जिन पर पकड़ मजबूत होनी चाहिए. सबसे पहले अंग्रेजी पर कमांड होनी चाहिए.  दरअसल, आज के दौर में हिंदी कमेंट्री भी होती है और अंग्रेजी भी. लेकिन अंग्रेजी कमेंटेटर ही अक्सर हिंदी कमेंट्री करते हैं. इसके अलावा अंग्रेजी कमेंटेटर को एक वैश्विक प्लेटफॉर्म प्रदान करते हैं. इसके अलावा  कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी होनी चाहिए. साथ ही साथ क्रिकेट के इतिहास और नियम के बारे में पता होना चाहिए. 

कौन-सा कर सकते हैं कोर्स 
वैसे बिना कोर्स किए भी लोग कमेंटेटर बन जाते हैं. लेकिन अगर स्पोर्ट्स जनर्लिज़्म किया जाए और रेडियो जॉकी या एंकरिंग में डिप्लोमा  हो, तो यह इस करियर में फायदा पहुंचाता है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC), एमसीयू भोपाल और जामिया मिलिया इस्लामिया जैसे इंस्टीट्यूट में ऐसे कोर्स कराते हैं. 

कैसे मिलती है एंट्री
कुछ पूर्व क्रिकेटर कमेंट्री शुरू कर देते हैं. उनके लिए ये आसान होता है, क्योंकि वे पहले भी इस खेल से जुड़े होते हैं. इसके अलावा स्पोर्ट्स चैनल्स को कमेंटेटर की जरूरत होती है. यहां अच्छा करने वाले आगे चल कर BCCI पैनल में शामिल हो जाते हैं. 

कितनी मिलती है सैलरी
इस फील्ड में सैलरी कांट्रेट के ऊपर निभर करती है. आप जितना अच्छा कांट्रेक्ट हासिल कर लेंगे, उतना फायदा होगा. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट की माने, तो शुरुआत में 2-3 लाख की इनकम होती है. आगे जब कुछ एक्सपीरियंस बढ़ता है, तो यह 4-6 लाख के बीच पहुंज जाती है. वहीं, एक स्तर पर पहुंचने पर 8-10 लाख का कांट्रेक्ट मिलने लगाता है.

Trending news