UPPSC पीसीएस एग्जाम के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, ऐसे भरें एप्लीकेशन फॉर्म
Advertisement

UPPSC पीसीएस एग्जाम के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, ऐसे भरें एप्लीकेशन फॉर्म

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का ग्रेजुएट होना जरूरी है.

फाइल फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने कंबाइंड स्टेट अपर सबोर्डिनेट सर्विस (PSC) एग्जाम 2020 एंड असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट  (एसीएफ)/ रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (आरएफओ) सर्विस एग्जाम 2020 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई, 2020 थी, जिसे अब बढ़ाकर 4 जून, 2020 कर दिया गया है. कैंडिडेट्स इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अब एप्लीकेशन फीस 2 जून, 2020 तक जमा करवाई जा सकती है.

वैकेंसीज डीटेल
कंबाइंड स्टेट/अपर सबोर्डिनेट सर्विस (पीसीएस)- 200 पद

आयु-सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम 40 वर्ष है. आरक्षण के दायरे में आने वाले कैंडिडेट्स के लिए ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट का प्रावधान है.

क्वालिफिकेशन
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके साथ पदों के अनुसार क्वालिफिकेशन की विशेष जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर देख लें.

ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी! निकली है बंपर वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

आवेदन शुल्क
इसके लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी, ईबीसी कैटेगरी और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 125 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. इसमें 100 रुपये एग्जाम फीस और 25 रुपये ऑनलाइन प्रॉसेसिंग फीस है. जबकि आरक्षण के दायरे में आने वाले कैंडिडेट्स को 65 रुपये ही आवेदन शुल्क के रूप में भरने होंगे. दिव्यांग कैंडिडेट्स को भी ऑनलाइन प्रॉसेसिंग फीस के रूप में 25 रुपये का भुगतान करना होगा. कैंडिडेट्स डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग जैसे ऑनलाइन माध्यमों से भुगतान कर सकते हैं.

सेलेक्शन प्रॉसेस
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन पहले प्रीलिमिनरी एग्जाम (ऑब्जेक्टिव टाइप व मल्टीपल च्वाइस टाइप क्वैश्चंस) होंगे. फिर मेन एग्जाम (लिखित परीक्षा) और पर्सनालिटी टेस्ट (इंटरव्यू) पास करना होगा. प्रीलिमिनरी एग्जाम में दो पेपर होंगे और दोनों ही 200 अंकों के होंगे और प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. मेन एग्जाम 1100 मार्क्स का होगा. इसके बाद पर्सनैलिटी टेस्ट 100 अंकों लिए का होगा.

ऐसे करें अप्लाई
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को पहले यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर विजिट करके खुद को रजिस्टर और फिर लॉगइन करना होगा. यहां होम पेज पर ही ‘अप्लाई ऑनलाइन’ का ऑप्शन मिल जाएगा.  इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन लिंक पर जाएं और सावधानीपूर्वक फॉर्म को भर लें. एप्लीकेशन फॉर्म भर लेने के बाद इसकी एक कॉपी भविष्य के लिए सेव करके रख लें. यह आपको काम आ सकता है. अधिक जानकारी के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 4 जून, 2020

वेबसाइट: http://uppsc.up.nic.in

LIVE TV

Trending news