LIC ADO Recruitment 2019: 1753 पदों पर निकली भर्तियां, ये है आवेदन की आखिरी तारीख
LIC Recruitment 2019 for ADO: सभी 1753 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है जो 9 जून तक चलेगी. एडमिट कार्ड या कॉल लेटर 29 जून तक जारी किए जाएंगे.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) ने अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO) के 1753 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां LIC के वेस्टर्न जोनल ऑफिस मुंबई के अंतर्गत निकाली गई हैं. जो अभ्यर्थी इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर रिक्रूटमेंट की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 9 जून है.
सभी 1753 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है जो 9 जून तक चलेगी. एडमिट कार्ड या कॉल लेटर 29 जून तक जारी किए जाएंगे. प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 6 और 13 जुलाई को किया जाएगा. जो अभ्यर्थी इसमें पास होंगे वे मुख्य परीक्षा में 10 अगस्त को शामिल होंगे.
RRB JE: रेलवे ने जारी किए एडमिट कार्ड, इस वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करें
शैक्षणिक योग्यता
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम योग्यता ग्रैजुएट होनी चाहिए. या फिर इंश्योरेंस इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
उम्र सीमा
अप्रेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर पद के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
एलआईसी में अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO) पद के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन दो चरणों की परीक्षा और इंटरव्यू के बाद किया जाएगा. परीक्षा ऑनलाइन होगी. सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन करते समय 600 रुपये एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी. आरक्षित वर्ग के लिए यह फीस 50 रुपये है. इस बारे में अधिक जानकारी एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाकर उसके Careers लिंक से हासिल की जा सकती है.