Selfie Resume: अच्छी नौकरी पाने के लिए बनिए स्मार्ट, सेल्फी रेज्यूमे भेज कर करें Employer को इंप्रेस
Advertisement

Selfie Resume: अच्छी नौकरी पाने के लिए बनिए स्मार्ट, सेल्फी रेज्यूमे भेज कर करें Employer को इंप्रेस

अच्छी सेल्फी लेने के हुनर से आप अपनी प्रोफेशनल लाइफ (Professional Life) को और बेहतर बना सकते हैं. कैसे ? एक अच्छा सेल्फी रिज्यूमे (Selfie Resume) तैयार कर के. समय के साथ हम सब खुद को अपडेट (Update) करते रहते हैं. ऐसे में वही पुराना प्रोफेशनल सीवी क्यों बनाना. नए ट्रेंड के साथ चलिए और बनाईए सेल्फी रिज्यूमे. 

नए ट्रेंड के साथ चलिए और बनाईए Selfie Resume

नई दिल्ली: आज कहीं भी नज़र घुमाइए लोग सेल्फी (Selfie) लेते दिख जाएंगे. सेल्फी याने मोबाइल (Mobile) से खुद की फोटो लेना. ये अब शौक से जुनून तक आ चुका है. डॉक्टर्स का तो ये तक कहना है कि ये एक साइकोलॉजिकल डिसआर्डर बनता जा रहा है. लेकिन इस जुनून के ज़रिये युवा एक अच्छे जॉब (Good Job) की सीढ़ी भी चढ़ सकते हैं. अच्छी सेल्फी लेने के हुनर से आप अपनी प्रोफेशनल लाइफ (Professional Life) को और बेहतर बना सकते हैं. कैसे ? एक अच्छा सेल्फी रिज्यूमे (Selfie Resume) तैयार कर के. समय के साथ हम सब खुद को अपडेट (Update) करते रहते हैं. ऐसे में वही पुराना प्रोफेशनल सीवी क्यों बनाना. नए ट्रेंड के साथ चलिए और बनाईए सेल्फी रिज्यूमे. 

सेल्फी रिज्यूमे एक तरफ जहां फन है वहीँ दूसरी तरफ ये आपके कम्युनिकेशन, क्रिएटिविटी, प्रेजेंटेशन स्किल्स और वॉइस् मॉड्यूलेशन को दिखता है. सेल्फी रिज्यूमे के ज़रिए आप एंप्लॉयर (Employer) तक अपनी इनफॉर्मेशन को विज़ुअली इंटरस्टिंग, क्रिस्पी और क्रिएटिव तरीके से दिखा सकते है. यानि आपके स्किल्स को शब्दों में नहीं खुद कैमरे के सामने बैठकर बताइए. इससे आपका पूरा प्रोफाइल वीडियो फॉर्म में तैयार होता है और आप सीधे एमप्लॉयर से बात कर सकते हैं. 

Technology के इस दौर में बनिए स्मार्ट, लैपटॉप का Keyboard खराब हो जाए तो ऑन-स्क्रीन की-बोर्ड का करें इस्तेमाल

 

सेल्फी रिज्यूमे के फायदे
जब कॉलेजों से स्टूडेंट्स की हायरिंग होती है या कंपनी एक साथ कई पदों पर हायरिंग करती है, तो हजारों बच्चों का इंटरव्यू लेना होता है. ऐसे में सेल्फी रेज्यूमे से काफी कुछ सवालों के जवाब कंपनी को पहले ही मिल सकते हैं. वीडियो रिज्यूमे की ये मॉडर्न एप्रोच कंपनी के लिए, कैंडिडेट्स के स्किल्स को बेहतर तरीके से प्रेजेंट करती है.  किसी भी स्मार्ट फ़ोन के कैमरे से इसे आसानी से रिकॉर्ड किया जा सकता है. एक अच्छे सेल्फी रिज्यूमे में दो ज़रूरी फैक्टर्स होना चाहिए पर्सनालिटी और टेक्नोलॉजिकल फैक्टर.
 
सेल्फी रिज्यूमे का है ट्रेंड
पर्सनालिटी फैक्टर में कॉन्फिडेंस, कम्युनिकेशन, प्रेजेंटेशन स्किल्स को क्रिस्पी लेकिन डिटेल्स और सही फ्रेम में रिकॉर्ड किया जाना चाहिए. टेक्नोलॉजिकल फैक्टर में एच. डी. क्वालिटी वीडियो और इंटरनेट स्पीड का धयान रख जाता है ताकि लाइव स्क्रीनिंग में प्रॉब्लम न हो. यदि आप रिकॉर्ड कर के भेज रहे हैं, तो ध्यान रखें स्पीड के कारण क्वालिटी खराब ना हो. ऐसा नहीं है कि टेक्सट रिज्यूमे अब चलन में नहीं है या काम के नहीं हैं, लेकिन सेल्फी रिज्यूमे आज तेजी से ट्रेंड में आ चुका है. कैंडिडेट्स को फेस टू फेस इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट करने से पहले सेल्फी रिज्यूमे एडिशनल शार्ट लिस्टिंग टूल की तरह इस्तेमाल होने लगा है. 

Jharkhand Jobs : ISM और NIT में नौकरी का मौका, जल्‍द करें अप्‍लाई, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

इफेक्टिव और क्रिस्प सेल्फी रिज्यूमे
मीडिया, फैशन, रिटेल, बी.पी.ओ. इंडस्ट्रीज खासतौर पर क्लाइंट फेसिंग जॉब्स के लिए सेल्फी रिज्यूमे काफी चलन में आ चुका है. वीडियो प्रोफाइलिंग, वीडियो इंटरव्यूज जैसी तकनीकों से कम्पनीज को एन्ड टू एन्ड रिक्रूटमेंट सोल्यूशन्स मिल जाते हैं. आज इस तरह के सीवी की डिमांड काफी बढ़ चुकी है. वॉइस प्रोफाइलिंग कम्पनियों को हायरिंग में काफी मदद करती है. कैंडिडेट्स को कहीं से भी इंटरनेट के ज़रिये कंपनी शॉर्टलिस्ट और हायर कर लेती है. एक 60 से 120 सेकण्ड का सेल्फी रिज्यूमे कई इंडस्ट्रीज जैसे मीडिया, एंटरटेनमेंट, टेलीकम्यूनिकेशन, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी के लिए काफी है. एक इफेक्टिव और क्रिस्प सेल्फी रिज्यूमे से आप भी अपना भविष्य सुनहरा कर सकते हैं.

Watch Live TV

Trending news