Indian Army में भर्ती के लिए उम्मीदवारों को मिली राहत, शारीरिक योग्यता में हुए बदलाव
Advertisement

Indian Army में भर्ती के लिए उम्मीदवारों को मिली राहत, शारीरिक योग्यता में हुए बदलाव

भारतीय सेना (Indian Army) में सैनिक पोस्ट (Military Post) पर भर्ती होने वाले पुरुष उम्मीदवारों के लिए बदलाव किए गए हैं. पुरुष उम्मीदवारों का वजन अब लंबाई के अनुपात पर तय किया जाएगा.

शारीरिक योग्यता में हुए बड़े बदलाव

नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) में होने वाली भर्ती को लेकर उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है. सैनिक पोस्ट (Military Post) पर भर्ती होने वाले पुरुष उम्मीदवारों का वजन अब लंबाई के अनुपात पर तय किया जाएगा. इससे पहले यह नियम सेना में भर्ती होने वाले अधिकारियों के लिए था लेकिन अब यह नियम सैनिक पद के लिए भी लागू कर दिया गया है.

  1. भारतीय सेना में होने वाली भर्ती को लेकर उम्मीदवारों को बड़ी राहत
  2. उम्मीदवारों का वजन अब लंबाई के अनुपात पर तय किया जाएगा
  3. यह नियम पहले सेना में भर्ती होने वाले अधिकारियों के लिए था

अभी तक सेना में सैनिक पद पर भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों के न्यूनतम वजन की सीमा 50 किलो और अधिकतम 62 किलो तय की गई थी. अब नए नियम में लंबाई के साथ अधिकतम वजन की सीमा भी बढ़ेगी.

फिटनेस पर देना होगा ज्यादा ध्यान
सैन्य भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को फिटनेस (Fitness) पर पहले से ज्यादा ध्यान देना होगा. उनको अब न्यूनतम 50 किलो वजन की जगह अपनी लंबाई के अनुपात में वजन के मापदंड में सफल होना पड़ेगा. सेना अब ठोस और दमदार अभ्यर्थियों के चयन के लिए वजन के मापदंड में बदलाव करने जा रही है.

यह भी पढ़ें- ZEE रोजगार समाचार: HAL में इन पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

सेना के स्वतंत्र भर्ती बोर्ड दिल्ली ने पायलट प्रोजेक्ट (Pilot Project) के तौर पर अपने यहां की भर्तियों में इसकी शुरुआत भी कर दी है. देश के दूसरे सभी भर्ती मुख्यालयों को भी यह नोटिफिकेशन (Notification) भेज दिया गया है.

अधिकतम वजन की सीमा भी बढ़ेगी
बता दें, भारतीय सेना में अब तक अलग-अलग राज्यों की भौगोलिक स्थिति के अनुसार वहां के लोगों के लिए लंबाई तय की गई थी. उत्तर प्रदेश में भी सैनिक जीडी, सैनिक तकनीकी, ट्रेड्समैन, स्टोर कीपर तकनीकी और नर्सिंग सहायक जैसे पदों के लिए भी शारीरिक मापदंड तय किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- ZEE रोजगार समाचार: BSUSC में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर भर्ती, जानिए डिटेल

सैनिक जीडी के पद के लिए ही अभ्यर्थी की कम से कम लंबाई 170 सेमी और वजन 50 किलोग्राम है. हालांकि 62 किलोग्राम से अधिक भार होने पर अभ्यर्थी को अधिक वजनी बताकर अयोग्य घोषित कर दिया जाता था. अब नए मानकों में अधिकतम वजन की सीमा भी लंबाई के साथ बढ़ेगी.

ज़ी रोजगार की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

VIDEO

Trending news