MP पुलिस में 18000 पदों पर होगी भर्ती, जानें कब तक आ सकता है नोटिफिकेशन
Advertisement

MP पुलिस में 18000 पदों पर होगी भर्ती, जानें कब तक आ सकता है नोटिफिकेशन

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री मंत्रालय में महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध, घरेलू हिंसा प्रकरणों की समीक्षा बैठक रहे थे. 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. प्रदेश में जल्द ही पुलिस के 18000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डीजीपी विवेक जौहरी को इस संबंध में निर्देशित कर दिया है. जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री मंत्रालय में महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध, घरेलू हिंसा प्रकरणों की समीक्षा बैठक रहे थे. इस बैठक में डीजीपी विवेक जौहरी भी शामिल हुए थे. इस दौरान कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए उन्होंने 18000 पदों पर भर्तियों के लिए निर्देश दिए. 

ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस के 18000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जुलाई-अगस्त तक जारी कर दिया  जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक और योग्य युवा आवेदन कर सकेंगे. 

इधर, खबर है कि मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा 4000 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द जारी किया जाएगा. यह परीक्षा अप्रैल में होनी थी. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित कर दिया गया था. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news