MP Police Exam Date Postponed ! परीक्षा होगी स्थगित? जानें वजह
Advertisement

MP Police Exam Date Postponed ! परीक्षा होगी स्थगित? जानें वजह

मध्य प्रदेश पुलिस (MP Police 2021 Recruitment) के 4000 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. 

MP Police Exam Date Postponed ! परीक्षा होगी स्थगित? जानें वजह

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) की तरफ से 4000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन फरवरी में जाारी किया गया था. जबकि भर्ती के लिए लिखित परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जानी थी. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के खतरे को देखते हुए एग्जाम को स्थगित कर दिया गया था. अब ये भर्ती परीक्षा 8 जनवरी 2021 से आयोजित की जाएगी. हालांकि, प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की तरफ से अभी तक एडमिट कार्ड नहीं जारी किया गया है. ऐसे में अभ्यर्थी डर गए हैं, उन्हें लग रहा है कि कहीं बोर्ड द्वारा एग्जाम कोरोना महामारी की वजह से फिर न स्थगित कर दिया जाए.

हालांकि, मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की तरफ से अभी तक परीक्षा की डेट आगे बढ़ाने को लेकर कोई एलान नहीं किया गया है. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो अपनी तैयारी करते रहे और एग्जाम से जुड़ी किसी भी डेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहे.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश पुलिस के 4000 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. वहीं, अगर सैलरी की बात करें, तो चयनित अभ्यर्थियों को 7वें वेतनमान के हिसाब से सैलरी दी जाएगी. साथ ही अन्य भत्ते का लाभ भी अभ्यर्थियों को दिया जाएगा. ट्रेनिंग के बाद अभ्यर्थियों की तैनाती प्रदेश के किसी भी राज्य में की जा सकती है.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- उसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
- एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.
- एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news